Diwali:दिवाली अब करीब है। ऐसे समय में आपको गहरी नींद के दौरान कई तरह के सपने आते होंगे। हम आपको यहां यह बताने जा रहे हैं कि दिवाली के करीब कुछ खास सपनो का बड़ा ही महत्व है। यह सपने कुछ संकेत लेकर आते हैं। दिवाली के करीब देखे गए इन सपनो के बारे में स्वप्न्न शास्त्र में सटीक बातें कहीं गई है। आइए जानते हैं कि दिवाली के आसपास कौन से ऐसे सपने हैं जो आपकी जिंदगी बदल देने का संकेत देते हैं।
Diwali: मां लक्ष्मी का सपना कैसा होता है
यदि दिवाली के आस पास आप सपने में मां लक्ष्मी को देखें तो यह सपना अत्यंत शुभ है। इसका मतलब है माता लक्ष्मी की शुभ दृष्टि आप और आपके परिवार पर पड़ने लगी है। आपकी समस्याएं धीरे धीरे समाप्त होने लगेंगी। माना जाता है कि यह सपना आपके घर धन वर्षा का संकेत लेकर आता है। इसी तरह अगर आपने धन्वंतरि वैद्य का सपना अमृत कलश लिए हुए देखते हैं तो यह भी काफी शुभ माना जाता है।
अमृत कलश लिए धन्वंतरि वैद्य का सपना संकेत देता है कि आपके घर में यदि कोई बीमार है तो उसके ठीक होने का वक्त आ गया है। मां लक्ष्मी की विशेष कृपा का भी यह संकेत देता है। अगर आपने सपने में गेहूं के फसल को लहलहाते हुए देखा है तो यह सपना भी काफी शुभ माना जाता है। माना जाता है कि यह आने वाले समय में धन प्राप्ति का संकेत देता है। लंबे समय से अटका पैसा भी मिलने वाला होता है।
अस्वीकरण-लेख में दी गई जानकारी विभिन्न साधनों से मिली सूचनाओं और मान्यताओं पर आधारित है। http://indiavistar.com लेख में दी गई जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।