नई दिल्ली ,इंडिया विस्तार। अपने 39वें जन्मदिन पर महेंद्र सिंह धोनी ट्विटर की दुनिया में सुबह से छाए रहे । उनके फ़ैन्स , मित्र साथी खिलाड़ियों ने दुनिया भर में ट्विटर के ज़रिए उन्हें अपना संदेश भेजा । ipl में चेन्नई सुपर किंग्स और वेस्ट इंडीज़ के ऑल राउंडर ब्रावो ने तो एक गाना ही उनके नाम कर दिया । उनका यह tweet बहुत तेज़ी से वायरल भी हुआ । और भी लोगों ने ट्विटर पर कुछ इस तरह के संदेश भेजे