अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले की आशंका

0
543
terror attack on amarnath

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

नई दिल्ली ,इंडिया विस्तार। खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक इस साल शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा में जैश कर सकता है बड़ा आतंकी हमला

एजेंसियों को जो इनपुट मिला है उसके मुताबिक पुलवामा की तरह ही सुसाइड वेहिकल बार्न आईडी के जरिए इस हमले को अंजाम देने की फिराक में है

पिछले 2 महीनों के दौरान घाटी में आईईडी के जरिए आतंकियों ने सुरक्षाबलों के ऊपर जो हमला किया है उसकी जांच में यह बात सामने आई है

अमरनाथ यात्रा के लिए इस साल फिलहाल एक ही रूट को खोला गया है, वह है बालटाल की तरफ से और एक बार में पांच सौ यात्रियों को ही जाने की अनुमति होगी लिहाजा लिहाजा इसी रूट पर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने का जैश ने तैयार किया है प्लान

श्रीनगर गांदेरबल और बालटाल रूट पर सुरक्षाबलों की तैनाती होगी, खुफिया सूत्रों के मुताबिक इसी रूट पर जैश के काडरों को रेकी करने का हमले की योजना बनाने का निर्देश दिया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eleven + thirteen =