delhi news: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस की कार्यशैली में कई बदलाव के निर्देश दिए हैं। दिल्ली में नई सरकार के गठन के बाद हुई पहली कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री ने सुरक्षित दिल्ली की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में निर्देश दिए। इस बैठक में दिल्ली की मुख्य मंत्री रेखा गुप्ता, गृह मंत्री आशीष सूद, आईबी निदेशक, केंद्रीय गृह सचिव, दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा, स्पेशल सीपी देवेश श्रीवास्तव सहित कई बड़े अधिकारी मौजूद थे। गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस मेें अतिरिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का आदेश दिया है।
delhi news in hindi
बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के डीसीपी स्तर के अधिकारी को थाना स्तर पर जनसुनवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने एसीपी को अपने मातहत थानों के गंभीर केस की लगातार निगरानी करने के लिए कहा। बैठक में दिल्ली में महिलाओं, बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों और कानून व्यवस्था को लेकर विस्तार से विचार विमर्श हुआ। केंद्रीय गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस की कानून व्यवस्था और अन्य क्षेत्रों में किए गए काम को लेकर प्रशंसा की। उन्होंने दिल्ली पुलिस अतिरिक्त
बांग्लादेशी रोहिंग्या को लेकर कार्रवाई
गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में बांग्लादेशी, रोहिंग्याओं के भारत में घुसने, कागजात बनवाने और उनके यहां रहने में मदद करने वाले पूरे नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अवैध घुसपैठ का मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा होता है। उन्होंने खराब प्रदर्शन करने वाले पुलिस थानो और सबडिवीजन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश भी दिया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खोया-पाया, पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट, चरित्र सत्यापन, ट्रैफिक, वरिष्ठ नागरिकों और हिम्मत एप्प के बारे में लोगों की संतुष्टि का स्तर जानने के लिए थर्ड पार्टी सर्वे कराने की बात भी कही। उन्होंने दिल्ली पुलिस से अंतर्राज्यीय गैंग को पूरी तरह से समाप्त करने की कार्रवाई को प्राथमिकता बनाने के लिए कहा। उन्होंने आगामी एक साल तक दिल्ली पुलिस से अपराधों के खिलाफ हरेक तीन महीने पर विशेष अभियान चलाने के लिए निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के ड्राइव डेढ़ महीने के अंतराल में चलाए जाने चाहिए।
ड्रग के खिलाफ
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ड्रग यानि नारकोटिक्स के मामलो में टॉप टू बॉटम और बॉटम टू टॉप अप्रोच के साथ काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि ड्रग तस्करी के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करना जरूरी है। उन्होंने निर्देश दिया कि दिल्ली में निर्माण संबधी कार्य के लिए दिल्ली पुलिस के परमिशन की जरूरत नहीं होगी। जेजे कलस्टर्स में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा समितियां बनाने की बात भी उन्होंने कही।
यह भी पढ़ें
- pm internship scheme के लिए आवेदन की आखिरी तारीख अब यह
- crime alert: स्कूटी का किश्त था चुकाना, instagram पर लड़की के नाम पर बना डाला खाता, फिर ऐसा किया कांड कि पुलिस के हाथ पांव फुल गए
- cyber fraud news: साइबर ठगी के इस तरीके को जान जाइए और रहिए सावधान, दिल्ली पुलिस की बड़ा खुलासा
- google hindi news: स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय परिषद में पारित हुआ प्रस्ताव संभावित भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौता में-किसानों और लघु उद्योगों के हितों को मिले प्राथमिकता
- motivational speech: सारी लड़ाई अहंकार की लड़ाईः अरुण जायसवाल