delhi crime news: दिल्ली के अशोक विहार में स्कूटी से कैश लेकर जा रहे फैक्टरी कैशियर से लूटपाट करने वाले तीन बदमाश एनकाउंटर के बाद पकड़े गए हैं। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में बदमाश के दाएं घुटने पर गोली लगी है। लूटपाट के दौरान घायल हुए कैशियर की मौत हो गई थी। लूटपाट के लिए बदमाशों ने चोरी की बाइक का इस्तेमाल किया था।
delhi crime news: यह था मामला
नार्थ वेस्ट दिल्ली पुलिस के डीसीपी भीष्म सिंह के मुताबिक 25 फरवरी को सरोज पाठक नामक फैक्टरी कैशियर स्कूटी में फैक्टरी के कैश लेकर जा रहा था। तभी उसे गोली मारकर बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट की थी। गोलीबारी में घायल सरोज को अस्पताल में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।
डीसीपी भीष्म सिंह ने इस मामले को सुलझाने के लिए एसीपी ऑपरेशन रंजीत ढाका और एसीपी संजीव कुमार के नेतृत्व मेंं स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह, एएटीएस इंचार्ज जितेन्द्र तिवारी, अशोक विहार एसएचओ कुलदीप सिंह, नारकोटिक्स इंचार्ज इंस्पेक्टर मदन मोहन, एएसआई देवेन्द्र, हेडकांस्टेबल राजबीर, नरसी, सत्या नरेन्द्र, सोमवीर, सचिन, जोगिन्दर, हरीश, महिला कांस्टेबल डॉली स्पेशल स्टाफ से तथा वजीरपुर के चौकी इंचार्ज एसआई सचिन, रवि शंकर, हेडकांस्टेबल मनोज, करनपाल, एसआई रवि सैनी, आकाशदीप, एएसआई संजय, हेडकांस्टेबल प्रदीप, कांस्टेबल सागर, एसआई सचिन, मोहित, अजय, विहाल, एएसआई परमजीत,परमिंदर, प्रदीप, मोहित, कांस्टेबल करन, सागर, उतम, ओमप्रकाश और महिला सिपाही आरती के अलावा एएटीएस के एएसआई सुखवीर सिंह, हे़डकांस्टेबल सुनील कुमार और श्रीभगवान की लंबी चौड़ी टीम बनाई गई।
तकनीकी जांच पड़ताल के बाद बदमाशों द्वारा इस्तेमाल की गई चोरी की स्पेलेंडर बाइक और सरोज पाठक की स्कूटी अलीपुर से बरामद कर ली गई। पुलिस को आरोपी बदमाशों के मूवमेंट की सूचना मिली तो स्पेशल स्टाफ के निरीक्षक सोमवीर सिंह और अशोक विहार एसएचओ कुलदीप सिंह के साथ पुलिस टीम ने जाल बिछाकर संदिग्ध हालत में जा रहे एक आरोपी को रुकने का संकेत दिया।
मगर उसने रुकने की बजाय पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जो उसके दाएं कुल्हे में जा लगी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उसकी पहचान साहिल के रूप में हुई। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके दो साथी मोहम्मद फयाज उर्फ एलेन और दीपक को भी गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से देशी तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए।
यह भी पढ़ेंः
- true crime story: सत्य कथा दिल्ली की, इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद मौत की सौगात
- delhi police news: नार्थ वेस्ट दिल्ली पुलिस ने बदमाशों की कसी नकेल 15 दिन में कर डाली इतनी गिरफ्तारियां
- crime story in hindi: बीस साल से फरार था सेना का बर्खास्त नायक, गुनाह जान हैरान रह जाएंगे आप
- cyber crime से वॉर के लिए कितनी तैयार है Delhi police
- cisf ने शूरवीरों को ऐसे किया याद, परिवारों को भी दिया गया सम्मान
[…] पर बनवाया करते थे। इनके पास से पुलिस को भारी संख्या में पासपोर्ट के अलावा […]