cyber crime: डेटिंग एप्प पर उसकी प्रोफाइल देख लड़कियां बन जाती थीं दोस्त उसके बाद क्या होता था जानकर हैरान रह जाएंगे

cyber crime: यूएस बेस्ड फ्रीलांसर मॉडल और विभिन्न डेटिंग एप्प पर खूबसूरत प्रोफाइल तस्वीर वाले शख्स से लडकियां आनन फानन में ऑनलाइन दोस्त बन जाती थी।

1
12
cyber crime
cyber crime

cyber crime: यूएस बेस्ड फ्रीलांसर मॉडल और विभिन्न डेटिंग एप्प पर खूबसूरत प्रोफाइल तस्वीर वाले शख्स से लडकियां आनन फानन में ऑनलाइन दोस्त बन जाती थी। विभिन्न लड़कियों से दोस्ती करने के बाद वह जल्द ही उनसे गहरे संबंध भी बना लेता था इतना गहरा की लड़की उसके कहने पर कुछ भी कर देती थीं। इसके बाद वह लड़कियों की शिकार कैसे करता था जानकर आप हैरान रह जाएंगे। cyber crime के इस मामले का जब खुलासा हुआ तो सब हैरान रह गए।

cyber crime के इस मामले का ऐसे हुआ खुलासा

वेस्ट दिल्ली पुलिस के डीसीपी विचित्र वीर सिंह के मुताबिक दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा ने साइबर थाने में शिकायत दी थी थी बम्बल डेटिंग प्लेटफार्म पर उसकी दोस्ती एक शख्स से हुई जिसने खुद को यूएस बेस्ड फ्रीलांसर मॉडल बताया। उसने यह भी बताया कि वह किसी काम से भारत आया हुआ है। छात्रा उसकी दोस्त बन गई। बहकावे में आकर छात्रा ने जालसाज के साथ स्नैपचैट और व्हाट्सएप के जरिए अपनी निजी तस्वीरें/वीडियो साझा कर दी।

छात्रा के व्यक्तिगत मिलने के अनुरोध को बहाने बनाकर टालता रहा। कुछ ही दिन बाद उसने छात्रा के व्हाट्सएप्प पर उसकी निजी वीडियो भेजकर पैसे की मांग कर दी। उसने धमकी दी कि पैसा नहीं मिलने पर वह वीडियो को सार्वजनिक कर देगा। उसकी धमकी से डरकर छात्रा ने उसे कुछ पैसे दिए भी।

छात्रा की शिकायत पर जांच के लिए एसीपी अरविंद यादव की निगरानी में साइबर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र, एसआई गौरव, एएसआई दीपक, हेडकांस्टेबल राकेश और कांस्टेबल दीपक को जांच की जिम्मेवारी सौंपी गई। टेक्नीकल गहन जांच के बाद आरोपी की पहचान शकरपुर निवासी 23 साल के तुषार बिष्ट के रूप में हुई। उसने बीबीए किया हुआ है और नोएडा के एक निजी फर्म में टेक्नीकल रिक्रूटर के रूप में काम करता है।

ऐसे करता था दोस्ती फिर करता था ब्लैकमेल

पूछताछ के दौरान पता चला कि तुषार के पास पिछले दो साल से एक एप्लीकेशन से लिया हुआ इंटरनेशनल वर्चुअल मोबाइल नंबर था। इसी नंबर की मदद से उसने विभिन्न डेटिंग एप्प पर खुद को राजिस्टर किया था। राजिस्टर करते समय उसने खुद को यूएस बेस्ड फ्रीलांसर मॉडल के रूप में पेश किया और प्रोफाइल पिक्चर में एक ब्राजीलियाई मॉडल की तस्वीर का इस्तेमाल किया। उसने फर्जी आईडी पर पोस्ट भी किया था।

वह बम्बल (डेटिंग एप्लीकेशन) पर 18 से 30 साल की उम्र की लड़कियों से जुड़ता/फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था। अगर लड़की उसकी रिक्वेस्ट स्वीकार कर लेती थी, तो वह उनसे दोस्ती करता था। लड़कियों से दोस्ती करने के बाद वह उनसे चैट करता और उनकी नग्न तस्वीरें और वीडियो क्लिप मांगता था। कई लड़कियां उससे सहमत होकर अपनी नग्न वीडियो और तस्वीरें भेज देती थीं।

आरोपी को एक बार तस्वीरें और वीडियो मिल जाने के बाद वह स्क्रीन रिकॉर्डिंग के जरिए वीडियो या फोटो को सेव कर लेता था। आरोपी ने शुरू में यह सब मनोरंजन के लिए शुरू किया था, लेकिन समय के साथ जब उसने लड़कियों से पैसे मांगने शुरू कर दिए और अगर कोई लड़की पैसे नहीं देती तो वह उसकी न्यूड तस्वीरें अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने या इंटरनेट पर बेचने की धमकी देता था।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि अब तक वह सैकड़ों लड़कियों से बात कर चुका है, जिनकी निजी तस्वीरें और वीडियो उसके फोन में हैं। उसने यह भी खुलासा किया कि उसने कई लड़कियों को उनकी निजी तस्वीरें और वीडियो भेजकर ब्लैकमेल करके उनसे पैसे ऐंठ लिए हैं।

यह भी पढ़ें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 COMMENT