crime news: दिल्ली में टिल्लू ताजपुरिया-परवेश मान गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। आउटर-नार्थ दिल्ली पुलिस के मेट्रो विहार पुलिस चौकी की टीम ने इन्हें एक सूचना के आधार पर जाल बिछाकर गिरफ्तार किया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान दीपक उर्फ प्रिंस उर्फ अमित, अंकित उर्फ हनी और सागर के रूप में हुई है। इनके पास से दो अत्याधुनिक पिस्तौल, एक रिवाल्वर और 39 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
crime news ऐसे चढ़े हत्थे गैंग के बदमाश
आउटर नार्थ दिल्ली पुलिस के डीसीपी निधि वाल्सन के मुताबिक थाना नरेला औद्योगिक क्षेत्र के अधिकार क्षेत्र में स्थानीय गाँव होलंबी और खेड़ा खुर्द के निवासी टिल्लू ताजपुरिया और जितेंद्र उर्फ गोगी के सक्रिय गिरोह से कई गैंगस्टर जुड़े हुए हैं। नरेला में तैनात कांस्टेबल के. नरेन्द्र को कुख्यात अपराधी दीपक उर्फ प्रिंस उर्फ अमित की गतिविधि के बारे में सूचना मिली थी। सूत्र द्वारा यह भी बताया गया कि अपराधी अपने साथियों के साथ मिलकर कोई गंभीर अपराध करने की साजिश रच रहा है।
सूचना के आधार पर एसीपी राकेश कुमार की निगरानी में इंस्पेक्टर मनोज कुमार, एसएचओ/पीएस नरेला औद्योगिक क्षेत्र के नेतृत्व में एस.आई. रवि राणा, आई/सी पीपी मेट्रो विहार, एएसआई रविंदर, हेडकांस्टेबल विश्राम, महाशर अली, कांस्टेबल रविंदर, आयुष और रमेश की टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने गांव होलंबी कलां खुर्द और कबाड़ी चौक पर जाल बिछाकर उपरोक्त बदमाशों को हथियार के साथ दबोच लिया।
यह हुआ खुलासा
पूछताछ के दौरान, आरोपी दीपक उर्फ प्रिंस उर्फ अमित ने खुलासा किया कि वह कई वर्षों से परवेश मान और टिल्लू ताजपुरिया से जुड़ा हुआ है और कई मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। उसका एक साथी युद्धवीर उर्फ काला अभी भी न्यायिक हिरासत में है। टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद, उसे गिरोह के लिए रसद सहायता का काम सौंपा गया था। वह जेल में बंद बदमाशों के निर्देशानुसार काम करता है, उनके कामों को सुविधाजनक बनाने के लिए हथियार और गोला-बारूद मुहैया कराता है। अन्य दो आरोपी व्यक्तियों को जेल के अंदर अपने सदस्यों से प्राप्त किसी भी निर्देश को अमल में लाने के लिए हाल ही में शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें
- true crime story: सत्य कथा दिल्ली की, इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद मौत की सौगात
- delhi police news: नार्थ वेस्ट दिल्ली पुलिस ने बदमाशों की कसी नकेल 15 दिन में कर डाली इतनी गिरफ्तारियां
- crime story in hindi: बीस साल से फरार था सेना का बर्खास्त नायक, गुनाह जान हैरान रह जाएंगे आप
- cyber crime से वॉर के लिए कितनी तैयार है Delhi police
- cisf ने शूरवीरों को ऐसे किया याद, परिवारों को भी दिया गया सम्मान
[…] के बदमाश की नृशंस हत्या करने की थी। गैंगवार की इस तैयारी की सूचना दिल्ली पुलिस की […]
[…] update: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है जिसने […]