crime alert: होटल के कमरे में खुद को बंद कर पुलिस से बच रहा था तस्कर इस तरह पकड़ा गया

crime alert: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे ड्र्ग तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है जिसने पुलिस से बचने के लिए खुद को होटल के कमरे में बंद कर लिया था।

3
11
crime alert
crime alert

crime alert: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे ड्र्ग तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है जिसने पुलिस से बचने के लिए खुद को होटल के कमरे में बंद कर लिया था। पुलिस ने आसपास की इमारतों की छत आदि पर जाल बिछाकर उसे कमरे में ही दबोच लिया। उसके पास से लाखो रुपये की हेरोइन बरामद की गई है।

crime alert: यह है ड्रग तस्कर की पूरी कहानी

दिल्ली क्राइम ब्रांच की डीसीप अपूर्वा गुप्ता के मुताबिक गिरफ्तार तस्कर का नाम विक्रम उर्फ बंटी है। उसकी निशानदेही पर 62 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। इस खेप की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 12.4 लाख रुपये बताई जाती है। इस तस्कर की गिरफ्तारी एसीपी अनिल शर्मा की निगरानी में इंस्पेक्टर राकेश दुहन के नेतृत्व में एसआई विशन कुमार, एएसआई संजय, सुनील, राजेंद्र, हेडकांस्टेबल सोहन, राजवीर और महिला हेडकांस्टेबल अनीता की टीम ने दबोचा।

कुछ दिन पहले क्राइम ब्रांच की इसी टीम ने लंगी नामक तस्कर को गिरफ्तार कर हेरोइन जब्त की थी। इसी क्रम में विक्रम उर्फ बंटी के बारे में भी पता लगा था। पुलिस टीम को सूचना मिली कि बंटी पश्चिम विहार में छिपा है। उसकी तलाश में डोर टू डोर जांच के दौरान पता लगा कि बंटी ने एक होटल में चेक इन करने के बाद खुद को कमरे में बंद कर लिया है। पुलिस ने आसपास की इमारतों को कवर करते हुए उसे कमरे में ही दबोच लिया।

पूछताछ और जांच में पता लगा कि बंटी के खिलाफ सुल्तानपुरी और मंगोलपुरी में ड्रग सप्लाई के करीब आधा दर्जन मामले हैं। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसकी ईको कार भी जब्त कर ली और 62 ग्राम हेरोइन भी बरामद किया गया। उसके खिलाफ एक स्नैचिंग का मामला भी दर्ज है। पुलिस के मुताबिक वह अवैध शराब और ड्रग तस्करी में लिप्त रहा है। उसकी पत्नी भी इसी धंधे में थी लेकिन 8 माह पहले उसकी मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

3 COMMENTS