neet 2025 exam के उम्मीदवारों से जालसाजी करने वाले दो लोगों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। नवी मुंबई और सोलापुर निवासी दो लोगों की गिरफ्तारी से इस धांधली का खुलासा हुआ है। पकड़े गए लोगों की पहचान संदीप शाह और सलीम पटेल के रुप में हुई है। ये उम्मीदवारों को neet 2025 exam में मनचाहा अंक दिलवाने का लालच देकर रकम हड़प रहे थे।
neet 2025 exam में ऐसे कर रहे थे ठगी
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक 9 जून को एक मामला दर्ज किया गया था। दर्ज मामले में आरोप था कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के अधिकारियों से संपर्क होने का दावा कर उम्मीदवारों से रकम ली जा रही है। आरोपी मुंबई के परेल में स्थित आईटीसी ग्रैंड सेंट्रल होटल में उम्मीदवारों के माता पिता से निल रहे थे औऱ उन्हें मोटी रकम के बदले मनचाहे अंक दिलवाने का झूठा वादा कर रहे थे।
अंक दिलाने के बदले आरोपी 90 लाख रुपये प्रति उम्मीदवार मांग रहे थे। बाद में डील 87.5 लाख रुपये में तय हो गई। वादा किया गया कि एनटीए अधिकारियों के साथ मिलकर neet ug 2025 परीक्षा में अंक दिलवा देंगे। यह भी वादा किया जा रहा था कि औपचारिक रिजल्ट से 6 घंटे पहले उन्हें मिलने वाले नंबर का पूरी विवरण प्राप्त हो जाएगा।
पकड़े गए दोनो आरोपी आपस में संपर्क में थे। दोनों एडमिशन कंसलटेंसी का फर्म चलाते हैं। इनके मोबाइल से उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड से लेकर हवाला के जरिए लेनदेन के चैट प्राप्त हुए हैं। जांच पड़ताल में पता लगा है कि दोनों के एनटीए के किसी अधिकारी से कोई भी संपर्क नहीं था। ये नीट उम्मीदवारों के माता पिता को सिर्फ धोखा दे रहे थे।
यह भी पढ़ेंः
- 5 साल तक नेपाल में छिपा रहा, पर सच भाग नहीं पाया: अपनी ही मां के कत्ल का आरोपी B.Tech युवक बॉर्डर से गिरफ्तार
- इन 3 नई टेक्नोलॉजी ने साइबर अपराधियों के छक्के छुड़ा दिए करोड़ों रुपये बचाए, सरकार का खुलासा
- HPCL पाइपलाइन से तेल चोरी वाले गिरोह का पर्दाफाश | दो मोस्ट वांटेड आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार
- साइबर पेट्रोलिंग और डिजिटल सतर्कता: अदृश्य दुश्मनों के खिलाफ हमारी नई सुरक्षा ढाल
- दिल्ली MCD उपचुनाव 2025 नतीजे: किस वार्ड में कौन जीता, पूरी लिस्ट यहां देखें









