दिल्ली में सीनियर सिटीजन के लिए घंटी बजाओ पुलिस बुलाओ योजना शुरू, वीडियो से जानिए पूरी योजना

0
210

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। पुलिस कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव के सीनियर सिटीजन की सुरक्षा में दिलचस्पी को देखते हुए दिल्ली में घंटी बजाओ पुलिस बुलाओ योजना शुरू की गई है। फिलहाल यह योजना राजौरी गार्डन पुलिस स्टेशन के इलाके में शुरू की गई है। ज्वांयट सीपी शालिनी सिंह, डीसीपी दीपक पूरोहित. एसीपी सुदेश राणा औऱ एसएचओ अनिल शर्मा की देखरेख में इस योजना की शुरूआत वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की गई।

कितने लोग लाभान्वित 

घंटी बजाओ पुलिस बुलायो योजना का पहले फेज में 400 वरिष्ठ नागरिक लाभ उठा सकेंगे।

क्या है योजना

इस योजना के तहत एक घंटी सीनियर सिटीजन की जेब में हमेशा होगी। इस घंटी का मुख्य नियंत्रण पड़ोस के एक शख्स के पास होगा। किसी भी तरह की इमरजेंसी में बेल बजने के 3-4 मिनट के अंदर सीनिय़र सिटीजन को मदद पहुंच जाएगी। इस मदद में स्वास्थय से लेकर कानूनी मदद तक शामिल है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now