अमृत महोत्सव- सीमा सड़क संगठन ने शुरू किए नायाब समारोह, पूरी जानकारी यहां से जानिए

0
69

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। अमृत महोत्सव (amrit mahotsav) के लिए सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organisation) (BRO) ने कई नायाब समारोहों की शुरूआत कर दी है। ‘आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रेरणास्पद संवाद और वीर गाथाओं से परिपूर्ण इन आयोजन के तहत 75 चिकित्सा शिविर लगाए जा रहे हैं। 75 स्थानों पर पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। बातचीत के जरिए बच्चों को प्रेरित करने के लिए 75 स्कूल संवाद किए जा रहे हैं। मुख्य कार्यक्रम के दिन यानि स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के तहत देश के सबसे उंचे 75 दर्रों (Highest Passes of India) पर राष्ट्रीय ध्वज (national flag) फहराया जाएगा।

बीआरओ ने सात अगस्त, 2021 को उत्तराखंड के पीपलकोट और पिथौड़ागढ़ तथा सिक्किम के चाँदमारी में वीरता पुरस्कार प्राप्त और युद्ध के महानयकों का सम्मान किया। पिथौड़ागढ़ में बीआरओ द्वारा आयोजित ‘परियोजना हीरक’ समारोह में शौर्य चक्र विजेताओं, ईईएम प्रेम सिंह, नायक चंद्र सिंह, चालक राम सिंह और डीएमई दमर बहादुर के निकटस्थ परिजनों को प्रशस्ति चिह्न भेंट किये। पीपलकोट में अलग से आयोजित हुये एक समारोह में बीआरओ के ‘परियोजना शिवालिक’ के तहत कीर्ति चक्र विजेता मेजर प्रीतम सिंह कुंवर, शौर्य चक्र विजेता (मरणोपरान्त) लांस नायक रघुबीर सिंह और शौर्य चक्र विजेता नायब सूबेदार सुरेन्द्र सिंह के परिजनों को सम्मानित किया गया।

सिक्किम के चाँदमारी में बीआरओ की परियोजना स्वस्तिक द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में सिक्किम के वन और पर्यावरण मंत्री श्री कर्मा लोडे भूटिया भी उपस्थित हुये। उन्होंने सिक्किम के तीन शौर्य चक्र विजेताओं–सूबेदार मानद कप्तान किशोर राय, नायक धन बहादुर छेत्री और पैरा ट्रूपर सोनम शेरिंग तमांग को सम्मानित किया। राज्य के जिन स्थानीय लोगों ने ऑनलाइन वीरता पुरस्कार पोर्टल पर खुद को पंजीकृत करवाया था, उन्हें भी सम्मानित किया गया। भी कार्यक्रमों में राज्य की प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं। कार्यक्रम में प्रेरणास्पद संवाद और युद्ध महानायकों की वीर गाथायें भी पेश की गईं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now