नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। बाहरी दिल्ली की पश्चिम विहार वेस्ट की पुलिस ने कोरोना के इलाज में काम करने वाले इंजेक्शन रेमडेसिविर(Remdesivir) की कालाबाजारी करने वाले गैंग को दबोचा है। इस सिलिसले में 3 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। इऩके कब्जे से 6 रेमडेसिविर (Remdesivir) बरामद किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक यह गिरोह 32 हजार रुपये में एक रेमडेसिविर (Remdesivir) बेच रहा था। इन्हें एसआई प्रदीप के नेतृत्व में कांस्टेबल राजेश, विजय और महिला सिपाही दिव्या की टीम ने दबोचा। इनकी पहचान अंशुल, सुनील औऱ राहुल के रूप में हुई। सुनील गुलाबी बाग के एक नर्सिंग होम में काम करता है। इसी तरह राहुल गाजियाबाद के गायत्री अस्पताल में काम करता है। इन्होंने ये इंजेक्शन अस्पताल से ही चोरी किए थे।
वीडियो से समझें पूरी कहानी-