Aishwarya Rai-ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी दमदार अदाकारी से दुनिया भर में लोहा मनवाया। दुनिया उनकी खूबसूरती की भी दिवानी है। सिर्फ हिंदी हीं क्यों साउथ फिल्म उद्योग में भी उनकी अदाकारी का लोहा माना जाता है। हिंदी सिनेमा को तो उन्होंने कई हिट फिल्में अपने दम पर दी हैं। शादी के बाद बेशक उन्होंने कम फिल्में कीं लेकिन जो कीं वो सभी दमदार थीं। आप सभी जानते हैं कि उन्हें विश्व सुंदरी के रूप में भी जाना जाता है। उनकी शादी अभिषेक बच्चन से हुई। आइए जानते हैं इस खास अभिनेत्री के बारे में कुछ और बातें।
Aishwarya Rai details in Hindi
साल 1997 में फिल्म इरुवर से कैरियर की शुरूआत करने वाली ऐश्वर्या ने इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपनी अदाकारी की बदौलत उन्होंने जहां करोड़ो फैंस कमाए वहीं अच्छी खासी संपत्ति भी कमाई। बताते हैं कि ऐश्वर्या का दुबई में एक आलीशान मकान है। जुमेराह गोल्फ एस्टेट के सैंक्चुअरी फॉल्स में स्थित उनके बंगले की कीमत 15 करोड़ रुपये बताई जाती है। उनके पास मुंबई के बांद्रा-कुर्ला काम्पलेक्स में 5 बीएचके लक्जरी अपार्टमेंट है, साल 2015 में खरीदे गए इस फ्लैट की कीमत 21 करोड़ बताई जाती है।
मुंबई के वर्ली में भी ऐश्वर्या के पास एक लग्जरी अपार्टमेंट है जिसकी कीमत 41 करोड़ रुपये बताई जाती है। रिपोर्ट्स बताते हैं कि वो एक फिल्म के लिए 10-12 करोड़ रु की फीस लेती हैं। वैसे विज्ञापनों से ही उनकी साल भर की कमाई 80-90 करोड़ रुपये है। उनके पास शानदार कार कलेक्शन भी है। इस कलेक्शन में उनके पास रोल्स रॉयस घोष्ट, मर्सिडीज बेंज और ऑडी जैसी महंगी कारें मौजूद हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन बिजनेस वूमन भी हैं। एनवारमेंट इंटेलीजेंस की एक स्टार्ट अप में उन्होंने 1 करोड़ रुपये का निवेश किया है। लॉरियल पेरिस की ब्रांड एंबेसडर होने के कारण भी उनकी अच्छी कमाई होती है। कहते हैं कि किसी भी ब्रांड के एंड्रोसमेंट शूट के लिए एक दिन की वह करोड़ो रुपये फीस चार्ज करती हैं।
ये भी पढ़ें-
- criminal जिस पर 57 मामले, चार राज्यों में वारदातें, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने इस तरह किया गिरफ्तार
- financial fraud यानि वित्तीय धोखाधड़ी तो तुरंत उठाएं ये कदम होंगे फायदे
- instagram, facebook, whatsapp खाता हैक हो जाए तो क्या करें?
- upi id को हैकर्स से बचाने और secure transaction के लिए अहम है यह जानकारी
- app डाउनलोड करने की सोच रहे हैं तो पढ़ लीजिए यह पोस्ट, आपके लिए सबसे जरूरी