👁️ 14 Views
नोएडा, इंडिया विस्तार। थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अन्तर्राज्यीय अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। इनकी पहचान 1. रहीसुद्दीन 2. मौहम्मद रफी 3. गुरलाल सिंह के रूप में हुई। इनको थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर 81 मैट्रो स्टेशन के पास टी पाइन्ट सैमसंग की तरफ से आने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 05 पिस्टल( जिनमे 04 32 बोर व 01 30 बोर) , 02 अवैध देशी तमंचे, 10 जिन्दा कारतूस 32 बोर व घटना में प्रयुक्त कार फोर्ड फीगो रजि0 नं0 डीएल 8 सीजेड 2661 बरामद की गई है।
अभियुक्त अन्तर्राज्यीय अवैध हथियारों के तस्कर है जो एनसीआर क्षेत्र के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदो में हथियारों की तस्करी करते है। पूरी कहानी जानिए इस वीडियो में –