नेशनल वोटर डे पर इन अफसरों को राष्ट्रपति ने दिया सम्मान

👁️ 433 Views

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। दिल्ली में बीते वर्ष हुए विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने औऱ बेहतर चुनाव प्रबंध के लिए छह अफसरों को सम्मानित किया गया है। नेशनल वोटर डे पर इन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया।

दिल्ली मेे नागरिक संशोधन कानून को लेकर चल रहे विरोध के बीच शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर प्रवीर रंजन और आर एस कृष्णैया को सम्मानित किया गया। इनके अलावा दक्षिण पूर्वी जिले की निर्वाचन अधिकारी हरलीन कौर को भी सम्मानित किया गया। प्रवीर रंजन वर्तमान में स्पेशल सीपी क्राइम के पद पर काम कर रहे है। दिल्ली हिंसा के ज्यादातर मामलो की जांच भी उन्हीं के नेतृत्व में हुई है।

चुनाव के दौरान कानून और व्यवस्था को ठीक से संभालने के लिए मध्य दिल्ली के तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनदीप सिंह रंधावा, नई दिल्ली के डीसीपी डा. ईश सिंघल और सहायक प्रोफेसर डा. सत्येन्द्र सिंह को भी सम्मानित किया गया। मनदीप सिंह रंधावा इस समय यातायात पुलिस में तैनात हैं। वह दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी का भी कामकाज संभाल चुके हैं।

Latest Posts