राजधानी दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम जिले की RK Puram Police ने एक सराहनीय कार्य करते हुए इलाके के नामी अपराधी लाला उर्फ बिट्टू (Lala @ Bittu) को धर दबोचा है। 24 वर्षीय यह आरोपी एकता विहार, आर.के. पुरम का निवासी है और लंबे समय से पुलिस की रडार पर था।
RK Puram Police ने ऐसे बिछाया जाल (The Operation)
इलाके में अपराध पर लगाम लगाने के लिए SHO रविंदर कुमार त्यागी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम में इंस्पेक्टर विनय कुमार यादव, एसआई विनय कुमार और हेड कांस्टेबल इंद्रपाल शामिल थे।
वीडियो देखेंः
12 दिसंबर, 2025 की रात जब टीम गश्त पर थी, तभी गुप्त सूचना मिली कि लाला उर्फ बिट्टू सेक्टर-3 इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में अवैध चाकू लेकर घूम रहा है। पुलिस टीम ने बिना वक्त गवाए घेराबंदी की और आरोपी को सफलतापूर्वक पकड़ लिया।
बरामदगी की सूची (Recovered Articles)
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से और उसकी निशानदेही पर भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद हुआ:
- अवैध हथियार: एक बटन वाला ऑटोमैटिक चाकू।
- चोरी का मोबाइल: एक स्मार्टफोन।
- चोरी के वाहन: एक मोटरसाइकिल और एक ऑटो-रिक्शा (TSR)।
- अन्य: चोरी किए गए अन्य छोटे उपकरण।
कौन है लाला उर्फ बिट्टू? (Criminal Profile)
आरोपी लाला की कहानी अपराध और नशे के दलदल की दास्तां है:
- शिक्षा: उसने केवल 5वीं कक्षा तक पढ़ाई की और फिर गलत संगत में पड़ गया।
- आपराधिक इतिहास: आरोपी पहले से ही 7 आपराधिक मामलों (घर में चोरी, वाहन चोरी और आर्म्स एक्ट) में शामिल रहा है।
- तड़ीपार अपराधी: उसकी लगातार बढ़ती गतिविधियों के कारण उसे 19/08/2025 को दो साल के लिए दिल्ली से तड़ीपार (Extern) किया गया था, इसके बावजूद वह अवैध रूप से इलाके में घूम रहा था।
इस गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने चोरी के कम से कम 4 मामलों को सुलझा लिया है। आरोपी के खिलाफ आर.के. पुरम थाने में FIR No. 435/2025 (U/S 25 Arms Act) दर्ज की गई है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चोरी के इन वाहनों का इस्तेमाल किन अन्य वारदातों में किया जाना था।
यह भी पढ़ेंः पोस्ट ग्रेजुएट से प्रोफेशनल अपराधी तक: फर्जी RC और चोरी की Fortuner बेचने वाले मास्टरमाइंड की पूरी कहानी











