delhi police news: दिल्ली में खास किस्म के तीन वाहन चोर पकड़े गए हैं। नार्थ वेस्ट दिल्ली पुलिस की वाहन चोरी निरोधक दस्ते के हत्थे चढ़े ये वाहन चोर पार्क की गई मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल करते थे। इनके पास से आधार दर्जन वाहन बरामद किए गए हैं। पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं।
delhi police news: इस तरह पकड़े गए ये बदमाश
नार्थ वेस्ट दिल्ली पुलिस के डीसीपी भीष्म सिंह के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों की पहचान सलमान उर्फ सलीम खान, अकरम खान और धर्मेंद्र उर्फ जॉन के रूप में हुई है। डीसीपी के मुताबिक आरोपी शराब औऱ ड्रग की लत को पूरा करने के लिए अपराध करते थे। आरोपी सलमान उर्फ सलीम खान उर्फ छोटू उर्फ राहुल पर चोरी, घर में चोरी, झपटमारी, डकैती और आर्म्स एक्ट के 42 मामले पहले भी दर्ज हैं।
आरोपी अकरम खान पर चोरी के 18 मामले दर्ज हैं और वह जामिया नगर थाने का बदमाश (बीसी) है। आरोपी मुख्य रूप से पार्क किए गए दोपहिया वाहनों को निशाना बनाते थे, जिनका इस्तेमाल वे आगे की वारदातों को अंजाम देने के लिए करते थे और बाद में उन्हें मुनाफे के लिए बेच देते थे। एएटीएस की टीम ने सबसे पहले कुख्यात ऑटो-लिफ्टर सलमान उर्फ सलीम खान उर्फ छोटू उर्फ राहुल को शीश महल पार्क, हैदरपुर नहर, शालीमार बाग, दिल्ली के पास चोरी की गई हुंडई i20 कार के कब्जे में पकड़ा गया।
सलमान की निशानदेही पर उसके साथी अकरम और धर्मेंद्र को पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर पांच अतिरिक्त चोरी के वाहन बरामद किए गए, जो जामिया नगर थाना, शकूरपुर थाना, उत्तरी रोहिणी थाना, राजौरी गार्डन थाना और मॉडल टाउन थाना क्षेत्रों में दर्ज चोरी के मामलों से जुड़े पाए गए। बरामद कारों में हुंडई i-20 के अलावा दो मारुति ईको, दो हुंडई क्रेटा और 1 मारुति आर्टिगा कार है। पुलिस उनसे पूछताछ कर और नेटवर्क का पता लगा रही है।
यह भी पढ़ेंः
- web series ‘प्रतिशोध’ बदले की आग और बहुत कुछ
- कहीं आप sarkari yojana के फर्जी वेबसाइट पर क्लिक तो नहीं कर रहे, सावधानी के तरीके
- whatsapp chat बैकअप लीक ना हो जाए कर लें यह उपाय
- cyber fraud news: ग्रामीण मजदूरों के बैंक खातों का इस्तेमाल कर साइबर ठगी की रकम को छिपाने का खुलासा
- mobile phone हो जाए लापता तो जल्दी से कर लें यह काम, हो सकता है यह फायदा
[…] गिरफ्तारी के बाद इसका खुलासा किया है। क्राइम ब्रांच ने हिमाचल प्रदेश और लद्दाख के बीच […]