Mobile tower installation: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने मोबाइल टावर उपकरणों की चोरी/बिक्री/खरीद में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के सरगना समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे करीब 1.7 करोड़ रुपये का सामान बरामद किया गया है। आरोप है कि गैंग के लोग अब तक 3 हजार से ज्यादा जियो पावर बैट्री बेच चुके हैं। इनकी गिरफ्तारी से दिल्ली, हरियाणा, यूपी, पंजाब और राजस्थान में अब तक चोरी के 41 मामलों का खुलासा हुआ है।
Mobile tower installation: गैंग के लोग और खास टारगेट
क्राइम ब्रांच डीसीपी संजय कुमार सैन के मुताबिक गिरफ्तार लोगों की पहचान फारुक,अब्दुल तालिब, शाहिद, वसीम और हरदीप के रूप मे हुई है।इनकी निशानदेही पर 02 आरआरयू और 146 जियो बैटरी जिनमें से प्रत्येक की कीमत ₹1.25/लाख रुपये होती है को बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक इनकी गिरफ्तारी से दिल्ली, हरियाणा, यूपी, पंजाब और राजस्थान में दर्ज चोरी के कुल 41 मामलों का खुलासा किया गया है।
इन्हें एसीपी रमेश लांबा की निगरानी और इंस्पेक्टर शिवराज सिंह बिष्ट के नेतृत्व में महिला एसआई सिमरजीत कौर, एसआई रविंदर कुमार, देवेंद्र, संजय, एएसआई वीरेंद्र और एएसआई रतन सिंह की टीम ने दबोचा। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे कबाड़ की दुकान चलाते हैं और चोरी के उपकरणों को ऊंचे दामों पर बेचने के इरादे से इनकी खरीद-फरोख्त करते हैं। इस तरह वे संगठित तरीके से गिरोह चला रहे थे।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बुलंदशहर और मेरठ में अपने साथियों से चोरी का सामान खरीदते थे और आगे इन उपकरणों को अपने अन्य साथियों को बेचते थे। बरामद बैटरियों के विवरण की जांच करने और जियो कंपनी के प्रतिनिधियों की मदद से इसके सत्यापन पर पता चला कि बरामद बैटरियों में से 132 जियो बैटरियां दिल्ली, हरियाणा, यूपी, पंजाब और राजस्थान से चोरी की गई हैं।
यह भी पढ़ेंः
- फोन पर स्पैम कॉल आए तो क्या करें इस सवाल का जवाब हो गया है आसान जानिए कैसे
- म्यूल खातों के ज़रिए सीमा पार क्रिप्टो मनी लॉन्ड्रिंग: बढ़ता जोखिम और ज़रूरी सतर्कता
- दिल्ली पुलिस का विशेष अभियान: अवैध प्रवासियों और नशा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई
- जीवन प्रमाण पत्र धोखाधड़ी से बचें: पेंशनधारकों के लिए सुरक्षा गाइड
- दिल्ली पुलिस परिवार की आराध्या पोरवाल ने जीती जूनियर नेशनल स्क्वैश चैंपियनशिप 2025



















[…] पुलिस ने इस सिलिसले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया […]