pm kisan yojana status: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना(pm-kisan) छोटे और सीमांत किसानों को आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान करती है। यह योजना 24 फरवरी 2019 को शुरू की गई थी। इसमें किसानों को 6000 रुपये की वित्तीय मदद मिलती है। इसे तीन बराबर किश्तों में 2000 रु के रूप में बराबर वितरित किया जाता है। इसकी 18वीं किश्त पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम से 5 अक्टूबर 2024 को जारी की थी।
pm kisan yojana: किश्त रूक गई है तो क्या करें
ईकेवाईसी नहीं करवाने या भूमि सत्यापन में दिक्कत होने पर हो सकता है पीएम किसान योजना की आपकी आने वाली किश्त रूक गई हो। इसके लिए आप नजदीकी सर्विस सेंटर में जा सकते हैं। यदि दोनो काम पूरे है और फिर भी किश्त रूकी है तो टोलफ्री हेल्पलाइन नंबर 155261 या टोल फ्री नंबर 1800115526 पर फोन कर सकते हैं। इसके अलावा ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर मेल कर शिकायत की जा सकती है।
कब आएगी 19 वीं किश्त
चूंकि 18 वीं किश्त जारी हो चुकी है इसलिए किसान उत्सुकता से अपने बैंक खाते में योजना की अगली किश्त आने का इंतजार कर रहे हैं। इस योजना के 19 वीं किश्त के फरवरी 2025 में आने की उम्मीद है। वैसे तो यह किश्त योग्य किसानों के खाते में स्वतः ही जमा हो जाती है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि किसी प्रकार की समस्या ना हो पीए किसान की 18 वीं किश्त (pm kisan yojana 18th installment) की भुगतान स्थिति की समय पर जांच जरूर कर लें।
खुद कर लें जांच यह रहा लिंक
किसान भाईयों को समय समय पर सीधे पोर्टल पर जाकर अपनी भुगतान स्थिति और लाभार्थी सूची की जांच करते रहना चाहिए। इससे उन्हें सही समय पर सारी जानकारी मिलती रहेगी। पीएम किसान पोर्टल का लिंक https://pmkisan.gov.in/ है। इस लिंक पर जाकर फार्मर कार्नर (Farmer corner) पर क्लिक करें। इसके बाद बेनिफिशिरी स्टेटस या लिस्ट (pm kisan yojana beneficiary list) पर क्लिक करें। अपनी डिटेल्स दर्ज कर जांच कर लें।
यदि किॆश्त रुक गई तो क्या करेंः
pm kisan में आपकी किश्त कई कारणों से रुक सकती है। कुछ कारण जो सामान्य हैं उनमें आधार में गड़बड़ी यानि अगर आपके आधार में कुछ त्रुटि है या लिंक नहीं है तो किश्त रुक सकती है। इसके अलावा ईकेवाईसी के पूरा ना होने पर भी किश्त में दिक्कत हो सकती है। इसके साथी ही अगर भूमि रिकार्ड में कोई समस्या है तो भी आपकी किश्त रूक सकती है।
यह भी पढ़ेंः
- दिल्ली आउटर डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने भारत शक्ति पब्लिक स्कूल में ट्रैफिक, साइबर और ड्रग्स अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया
- WhatsApp Web से आया नया वॉर्म: ZIP फ़ाइलें न खोलें, वरना बैंक और क्रिप्टो अकाउंट हो सकते हैं हैक
- BHIM App में आया बायोमेट्रिक पेमेंट फीचर | अब चेहरे या फिंगरप्रिंट से करें UPI भुगतान | NPCI का बड़ा कदम
- साइबर सुरक्षा अलर्ट: निष्क्रिय बैंक खातों का दुरुपयोग, मनी म्यूल स्कैम से कैसे बचें
- NPCI के इस कदम से होने वाले फायदे और नुकसान आप भी जान लीजिए
[…] suryaghar yojna: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 1 […]