PM Internship scheme: केंद्र सरकार की योजना पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2024 का पहला बैच जल्दी ही शुरू होने वाला है। इस योजा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने वाला है। इस स्कीम के जरिए युवाओं को इंटर्नशिप स्टाइपेंड के साथ करने का मौका दे रही है। इसका मतलब है कि युवाओं को काम सीखने के साथ साथ हर महीने पैसे भी मिलेंगे। जो इस इंटर्नशिप स्कीम के लिए चुने जाएंगे उन्हें हर माह 5 हजार रुपये भी मिलेंगे।
pm internship scheme 2024 apply : पोर्टल खुलने की तारीख
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का ऑफिसियल वेबसाइट(pm internship scheme 2024 official website) http://pminternship.mca.gov.in है। यह स्कीम मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स के अंतर्गत चलाई जा रही है। आवेदन के लिए वेबसाइट पर जाकर मांगी गई जानकारी भरकर ऑनलाइन राजिस्ट्रेशन करना होगा। उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन राजिस्ट्रेशन पोर्टल 12 अक्टूबर को खोला जाएगा।
योग्यता और शर्तें
पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए ऑनलाइन (pm internship scheme online) आवेदन 21 से 24 साल के वो भारतीय युवक अप्लाई कर सकते हैं जो कहीं और फुलटाइम जॉब ना कर रहे हों और फुल टाइम एजुकेशनल कोर्स में भी नां हों। ऑनलाइन या डिस्टेंस लर्निंग में पढ़ रहे लोग अप्लाई कर सकेंगे।
हाई स्कूल और इससे उपर की पढ़ाई कर चुके युवा, आटीआई सर्टिफिकेट, पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट से डिप्लोमा करने वाले, बीए बीएससी, बी. कॉम, बीसीए, बीबीए, बी फर्मा जैसे कोर्स करने वाले लोग भी अप्लाई कर सकेंगे। इस स्कीम के लिए केवल वही युवा योग्य हैं जिनके माता पिता या पति पत्नी में से किसी की सालाना आय वित्त वर्ष 2023-24 में 8 लाख रुपये से अधिक ना हो।
इनको नहीं मिलेगा फायदा
आईआईटी, आईआईएम, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, आईआईएसईआर, एनआईडी, आईआईआईआईटी से डिग्री ले चुके युवा अप्लाई नहीं कर सकते। जिनके पास सीए, सीएमए, सीएस, एमबीबीएस, बीडीएस, एमबीए या कोई मास्टर्स डिग्री या उससे उपर की डिग्री है वो इस स्कीम के लिए अप्लाई नहीं कर सकते। जो लोग केंद्र या राज्य सरकार की योजनाओं में कोई भी स्किल, अप्रेंटिसशिप, इंटर्नशिप या स्टूडेंट ट्रेंनिग प्रोग्राम का हिस्सा हों वो भी इस स्कीम के पात्र नहीं हैं।
यह भी पढ़ें
- coaching ceentre पर होने लगी कार्रवाई, पढ़ लें यह जरूरी खबर
- crime alert: पहले था स्नैचर, पैसे की लालच में बन गया तस्कर अब पहुंच गया जेल
- let’s inspire bihar : वैशाली में लोगो ने लिया बिहार बदलने का संकल्प
- delhi election result: दिल्ली में आप का गेम खराब होने की वजहें यही हैं क्या
- इस ips officer को मिला यह अवार्ड, दीपक केडिया के पास आधा दर्जन डिग्रियां
[…] yojana status: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना(pm-kisan) छोटे और सीमांत किसानों को आवश्यक […]