यूपी में निवेशकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खास ख्याल रखने का वादा किया है। उन्होंने कहा है कि निवेश बढ़ाने के लिए डबल इंजन की सरकार हर बैरियर तोड़ देगी। उन्होंने उद्यमिओं से कहा कि वह अपने उद्योगों को संस्थाओं से जोड़ें। सरकार उनके मानदेय का आधा खर्चा खुद उठाएगी। लखनऊ के लोकभवन में आयोजित निवेशकों के बड़े कार्यक्रम में निवेशकों को लेकर कई अहम बातें कहीं।
यूपी में निवेशकों को मिलेगा ये सब
योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में कानून का राज है और निवेश का बेहतर माहौल है। निवेशकों के इस बड़े कार्यक्रम में योगी ने 1333 करोड़ रूपये की प्रोत्साहन राशि के साथ ही 4500 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश के लिए 10 औद्योगिक इकाइयों को लेटर ऑफ कम्फर्ट वितरित किया। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में आए दिन दंगे होते थे। महीनों तक कर्फ्यू लगा रहता था।
उन्होंने ई कामर्स प्लेटफार्म को नए युग का सूत्रपात करने वाला कदम बताया है। उन्होंने निवेशकों के कार्यक्रम में फ्लिपकार्ट के उन्नाव औऱ वाराणसी में वेयरहाउस को वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। उन्होने कहा कि हमने डिजाइन, तकनीक, मार्केट समेत पैकेजिंग और एक्सपोर्ट पर फोकस किया। इसको और गति देने का कार्य तब हुआ जब फ्लिपकार्ट ग्रुप हमसे जुड़ा। इसके साथ ही उन्होंने निवेशकों के लिए और भी कई सारी बातें कहीं।
योगी ने कहा कि ई फ्लेटफार्म के रूप में जब फ्लिपकार्ट ने सेवाएं देना प्रारंभ कीं तब ओडीओपी योजना ने न केवल प्रदेश बल्कि देश व दुनिया में प्रसिद्धि पाई। स्वाभाविक रूप से ईकामर्स से कालाबाजारी भी थमेगी क्योंकि इससे मोनोपॉली टूटती है। यूपी में जेके सीमेंट 1500, एचसीएल 500 करोड़ और निवेश करेंगी। विभिन्न औद्योगिक समूहों ने यूपी सरकार के कामकाज की सराहना करते हुए निकट भविष्य में कई और परियोजनाओं को शुरू करने का ऐलान किया।
यह भी पढ़ें
- बॉलीवुड के झांसे में फंसाकर करोड़ों की ठगी: ‘फर्जी फ़िल्म मेकर’ कृष्ण शर्मा दिल्ली में गिरफ्तार, ऐसे करता था पैन इंडिया फ़ॉरेक्स फ्रॉड!
- आपका बैंक खाता ‘OTP’ के बिना खाली हो सकता है: Albiriox नामक यह ट्रोजन आपके फोन में घुस चुका है!
- 5 साल तक नेपाल में छिपा रहा, पर सच भाग नहीं पाया: अपनी ही मां के कत्ल का आरोपी B.Tech युवक बॉर्डर से गिरफ्तार
- इन 3 नई टेक्नोलॉजी ने साइबर अपराधियों के छक्के छुड़ा दिए करोड़ों रुपये बचाए, सरकार का खुलासा
- HPCL पाइपलाइन से तेल चोरी वाले गिरोह का पर्दाफाश | दो मोस्ट वांटेड आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार










