Vicky kaushal-नेटफ्लिक्स पर प्रसारित हो रहा कपिल शर्मा का नया शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो काफी पसंद किया जा रहा है। सीजन के चौथे एपीसोड में इस बार विक्की कौशल और उनके भाई सनी कौशल शो में पहुंचे थे। इस शो में विक्की ने कुछ ऐसी बातें बताईं जो वायरल होने लगीं। सन्नी ने भी विक्की के जीवन से जुड़े कई खुलासे किए।
Vicky kaushal-विक्की कौशल ने बताई ये वाली बात
आपको याद होगा विक्की कौशल ने फिल्म सैम बहादुर में अपने अभिनय के लिए बहुत वाहवाही लूटी थी। कपिल शर्मा के शो में विक्की ने इस फिल्म से जुड़ी दिलचस्प बातें साझा कीं। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में सैम का किरदार निभाने के लिए वह कई बार सैम मानेकशॉ की बेटी माया से मिले थे। एक बार फिल्म की शूटिंग के दौरान माया खुद सेट पर मौजूद थीं।
माया को सेट पर देख कर विक्की काफी नर्वस हो गए। उन्हें सैम की तरह एक्टिंग करने में घबराहट होने लगी। मगर जब शॉट पूरा हुआ तो माया की आंखों में आंसू थे। वो बोलीं कि उन्हें लगी कि स्वयं मानेकशॉ आ गए हों। गौरतलब है कि विक्की उधम सिंह का किरदार भी निभा चुके हैं। उनके मुताबिक ऐताहिसकर किरदारों की एक्टिंग को हल्के में नहीं लिया जा सकता।
कपिल शर्मा शो के इस एपीसोड में विक्की और सन्नी ने बचपन के कई किस्से सुनाए। सन्नी ने बताया कि विक्की नींद में भी आंखे खोलकर बात किया करते थे। विक्की ने भाई सन्नी के बचपन की बात बताते हुए कहा कि वो कई बार गटर में गिर जाया करते थे। कपिल शर्मा ने भी दोनो की खूब खिंचाई की। विक्की कौशल जल्द ही फिल्म लव एंड वार, बैड न्यूज और छावा में अभिनय करते नजर आने वाले हैं।
पढ़ने योग्य
- दिल्ली आउटर डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने भारत शक्ति पब्लिक स्कूल में ट्रैफिक, साइबर और ड्रग्स अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया
- WhatsApp Web से आया नया वॉर्म: ZIP फ़ाइलें न खोलें, वरना बैंक और क्रिप्टो अकाउंट हो सकते हैं हैक
- BHIM App में आया बायोमेट्रिक पेमेंट फीचर | अब चेहरे या फिंगरप्रिंट से करें UPI भुगतान | NPCI का बड़ा कदम
- साइबर सुरक्षा अलर्ट: निष्क्रिय बैंक खातों का दुरुपयोग, मनी म्यूल स्कैम से कैसे बचें
- NPCI के इस कदम से होने वाले फायदे और नुकसान आप भी जान लीजिए