दिल्ली में ऑनलाइन जुए के अड्डे का पर्दाफाश

0
346

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। दिल्ली की जगतपुरी पुलिस ने ऑनलाइन जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया है जिसे दिल्ली एनसीआर के सटोरी मिलकर चला रहे थे इस रैकेट को चलाने के लिए बकायदा एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा था जो 4 ब्रीफ़केस के अंदर बनाया गया था जिसमें एक स्मार्टफोन के जरिए 167 नॉन स्मार्टफोन को जोकर इंटरव्यू इंटरनल कॉलिंग की सुविधा दी गई थी ताकि क्रिकेट मैच की सारी जानकारी और लाखों करोड़ों की सट्टेबाजी आसानी से कर सकें पुलिस के मुताबिक ये प्ले स्टोर से एप्स को डाउनलोड किया करते थे जिसके बाद मैच की सारी इनफार्मेशन उस ऐप में आ जाती थी ।

जगतपुरी में पकड़े गए आरोपी

इन सभी फोन का एक सर्वर था जो सिर्फ एक स्मार्ट फोन पर बनाया गया था जब भी कोई कस्टमर मैच के भाव को लगाता था तो हो स्मार्ट फोन में फोन किया करते थे जिसके बाद उन्हें एक खास तरह का 4 डिजिट का यूनिक कोड देना होता था यूनिक कोड मिलते ही सामने वाले की कॉल नॉन स्मार्टफोन पर चली जाती थी जिसके बाद हर मैच की जानकारी और उससे जुड़े रेट्स पर डीलिंग होती थी
पुलिस के मुताबिक हर नॉन स्मार्टफोन की मेंटेनेंस के लिए 3000 रुपया महीना लिया जाता था अगर फोन खराब हो जाए तो उसकी मेंटेनेंस की जाती थी
यह नेटवर्क सिर्फ उन्हीं लोगों के पास था जो काफी समय से इस खेल से जुड़े थे साथ ही इन सभी 167 नोन स्मार्ट फोन में सिर्फ इनकमिंग की सुविधा थी किसी को कॉल करने की सुविधा इस फोन में इसलिए नहीं दी जाती थी ताकि पुलिस को या फिर किसी से इस नेटवर्क की जानकारी साझा ना हो सक
अभी तक पुलिस ने सिर्फ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।


लेकिन दिल्ली एनसीआर में चल रहे इस नेटवर्क में लाखों करोड़ों की रकम का खेल हो रहा है जिसके पीछे कई बुकी जुड़े है। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर इनके साथियो के बारे में पता लगा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now