नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) ने हेरोइन तस्करी के नए रूट का खुलासा किया है। अब तक अफगानिस्तान से हेरोइन की खेप भारत होते हुए दक्षिण अफ्रीका और मोजाम्बिक भेजा जाता था। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानि एनसीबी ने तस्करों के एक ऐसे नेटवर्क का पर्दाफाश किया है जो अफगानिस्तान से हेरोइन की खेप लेकर मोजाम्बिक और दक्षिण अफ्रीका के रास्ते भारत भेजा करते हैं। इस सिलसिले में मोजाम्बिक के दो नागरिकों और भारत में बसे एक आइवरी कॉस्ट के नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। इनसे 14.5 किलो हेरोइन बरामद की गई है। बरामद हेरोइन की कीमत 60 करोड़ बताई जा रही है। बरामद खेप खास तरह से डिजाइन किए गए ट्राली बैग में रखा गया था। जांच में यह भी संकेत मिले हैं कि इस रूट से अब तक करीब 400 करोड़ की हेरोइन तस्करी की जा चुकी है।
एनसीबी के जोनल निदेशक के पी एस मल्होत्रा की टीम को सूचना मिली थी कि ड्रग तस्करों ने मोजाम्बिक के रास्ते भारत में तस्करी शुरू कर दी है। इस सूचना के आधार पर इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर जाल बिछाया गया। नारकोटिक्स टीम ने जोहान्सबर्ग से आरंभ हवाई जहाज की जांच की और मोजाम्बिक की रहने वाली दो महिलाओं के कब्जे से 3.92 और 5.65 किलो हेरोइन बरामद किया। ड्रग की खेप खास तरह से डिजाइन किए गए ट्राली बैग में छिपाया गया था। पूछताछ में पता चला कि खेप लेने वाला शख्स ग्रेटर नोएडा में है। इनकी निशानदेही पर एनसीबी ने ग्रेटर नोएडा में छापा मारकर आइवरी कॉस्ट निवासी एक शख्स के पास से 4.97 किलो हेरोइन बरामद किया गया।
ग्रेटर नोएडा स्थित आवास में छापेमारी के दौरान 20 खाली ट्राली बैग बरामद किए गए जो तस्करी के लिए खास तरह से डिजाइन किए गए थे।
देखें वीडियो-