सौ शहरों में रेलवे पुलिस की छापेमारी बड़ी संख्या में पकड़े गए ईटिकटों के दलाल

0
668

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। रेलवे पुलिस बल(आरपीएफ) ने देश भर के सौ शहरों में छापेमारी कर बड़ी संख्या में  ईटिकटों के दलालों को गिरफ्तार किया है।  दो नवंबर को  की गई इस छापेमारी में 185 दलाल गिरफ्तार किए गए हैं। सबसे अधिक दलाल पश्चिमी रेलवे से गिरफ्तार हुए। पश्चिमी रेलवे में 40 औऱ पूर्वी में 32 दलालों को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के दौरान फर्जी स़ॉफट्वेयर का भी खुलासा हुआ है।

पर्व के दौरान बड़ी संख्या में ईटिकटों की दलाली की आशंका के मद्देनजर आरपीएफ के डीजी अरूण कुमार ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उनके निजी मार्गदर्शन में रेलवे पुलिस बल के हरेक कर्मी को विशेष निर्देश दिए गए। जिसके बाद 7 अक्टबर को यह अभियान छेड़ा गया था। उस समय से 2 नवंबर तक कुल 891 दलाल गिरफ्तार हो चुके हैं। इनसे 5.75 करोड़ रुपये की टिकटें बरामद की गई हैं। दो नवंबर को सौ शहरों में मारी गई छापेमारी के दौरान 1875 ईटिकट और 36.68 लाख रुपये जब्त किए गए हैं।   इस दौरान 1268 फर्जी आईडी की पहचान हुई है। आरपीएफ ने 166 मामले दर्ज किए हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now