मरकज मामले में नई चार्जशीट, 294 विदेशी नागरिकों के खिलाफ आरोप

0
241

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। मरकज मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की दूसरी चार्जशीट 294 विदेशी नागरिकों के खिलाफ है। कोर्ट में दाखिल होने वाले 15 चार्जशीट में आरोपी बनाए गए विदेशी नागरिक14 देशों के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि 82 देशों के नागिरिकों के खिलाफ 20 चार्जशीट पहले दाखिल की जा चुकी है।


आरोपियों के खिलाफ वीजा नियमों के उल्लंघन, महामारी को लेकर जारी सरकारी मार्गनिर्देशों को ना मानना, डिसास्टर मैनेजमेंट एक्ट का उल्लंघन, लापरवाही आदि की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि निजामुद्दीन के मरकज में कई देशों के हजारों नागिरक तबलिगी जमात के लिए एकत्रित हुए थे। कोरोना विस्फोट का मामला यहीं से शुरू हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

fifteen − 3 =