बंटी औऱ बबली की यह जोड़ी करती थी झपटमारी

0
585

इंडिया विस्तार, नई दिल्ली
दिल्ली के देश बंधु गुप्ता इलाके से  पुलिस ने एक बंटी बबली स्नैचर को ग्रिफ्तार किया है। बंटी बबली की यह जोड़ी दिल्ली के भीड़ भाड़ वाले इलाके में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे देते। पुलिस पिछले दो महीने से इनकी तलाश में जुटी थी।
दरसअल  19 तारीख को दिल्ली के करोल बाग इलाके ।कविता नाम की महिला अपने पति के साथ शॉपिंग करने आई थी लेकिन शॉपिंग से पहले वो पास के मंदिर चले गए ।मंदिर से निकलते ही जैसे ही कार में बैठने की कोशिश की इस जोड़ी ने उनके बैग उड़ा लिए।बैग में साढ़े सात लाख ओर डिमांड ज्वैलरी थे। जिसके बाद पुलिस बंटी ओर बबली की तलाश में जुट गई। जिसके बाद पुलिस ने पहले स्नैचर  मोरिसन उर्फ वोल्का को अरेस्ट किया है। मोरिसन  ने पूछताछ में बताया कि वो अपनी गर्लफ्रैंड प्रीति के साथ मिलकर  स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता था। मोरिसन पिछले दो साल से बॉयफ्रेंड ओर गर्लफ्रैंड है। प्रीति ड्रग्स लेती थी। नशे की लत के चलते दोनो की पहले दोस्ती हुई फिर प्यार। फिर दोनों स्नैचिंग के धंधे में उतर गए। प्रीति के पिता भी भी इलाके का बदमाश है। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि  स्नेचिंग की कमाई से एक घर और एक दुकान लेना चाहते थे। ताकि अपनी ज़िन्दगी बदल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here