दिल्ली की ज्योति नगर थाने की नई बिल्डिंग में भी बच्चों के लिए विशेष कमरा

0
1572

उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर पुलिस स्टेशन की नई बिल्डिंग का गुरूवार को उद्घाटन हो गया। दिल्ली में  अलग तरह की बन रही थाना बिल्डिंगों के सिलसिले में ज्योति नगर के पहले आईजीआई एयरपोर्ट थाने की बिल्डिंग बन चुकी है। उसी की तर्ज पर ज्योति नगर थाने की नई इमारत में भी बच्चों के अनुकूल 1 कमरा बनाया गया है। थाने की नई तीम मंजिला ईमारत का उद्घाटन दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने किया। इस मौके पर रेंज के ज्वांयट सीपी रविन्द्र यादव और अन्य आला अधिकारी भी मौजूद थे।

थाने की नई इमारत में 84 अावासीय परिसर हैं इनमें से 56 परिसर बन चुके हैं 28 पर काम चल रहा है। पुलिस परिवार के लिए  परिसर में आधुनिक सामुदायिक भवन भी बनाया गया है। इनमें योगा सेंटर और लाइब्रेंरी आदि भी है। इमारत के बनावट में पर्यावरण का विशेष ध्यान रखा गया है।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now