नई दिल्ली इंडिया विस्तार।-दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के सबसे बड़े कार जेकर को गिरफ्तार किया है जो केवल लग्जरी गाड़ियों को निशाना बनाता था और अब तक 100 से ज़्यादा लग्जरी गाड़ियों को निशाना बना चुका था…इस हाईप्रोफाइल लुटेरे पर एक नही दो नही बल्कि 14 हत्याओं के मामले भी दर्ज है…। यह लुटेरा बेहद हाईप्रोफाइल है…वह घूमता है हवाईजहाज में, चलता है लग्जरी गाड़ियों में …पहनता है वो ब्रांड के कपड़े जिसे पहनने के लिए आम इंसान तरसते है…।
साउथ दिल्ली के तमाम शॉपिंग मॉल की पार्किंग से बीते कुछ महीनों से कुछ लुटेरे बंदूक की नोक पर लग्जरी गाड़ियों को निशाना बनाते और गाड़ी मालिक का अपरहण कर अपने साथ लेजाते और हाईवे पर लेजाकर गाड़ी मालिक को छोड़कर अपने साथ गाड़ी लेकर फरार हो जाते थे…साउथ दिल्ली के शॉपिंग मॉलों से इस तरह की बढ़ती वारदातों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया था ।
कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस को यह जानकारी मिली की विजय फरमाना नाम का लुटेरा अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली के मॉलों की पार्किंग से इस तरह की वारदातों को अंजाम देता है और विजय फरमाना अभी लखनऊ में छुपा हुआ है इसके बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तुरंत अपनी टीम को लखनऊ रवाना किया कई जगहों पर छापेमारी करने के बाद बुधवार क्राइम ब्रांच ने विजय फरमाना को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पूछताछ में विजय फरमाना ने कई खुलासे किए उसने यह खुलासा किया कि वह अब तक दिल्ली एनसीआर से 100 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियों को निशाना बना चुका है…. विजय के शौक़ बेहद हाईप्रोफाइल है विजय अपने साथियों के साथ मिलकर केवल लग्जरी गाड़ियों को निशाना बनाता था… विजय डॉन फ़िल्म से काफी प्रभावित है…विजय अपने आप को डॉन से कम नहीं समझता था…विजय की कई प्रेमिकाएं भी है…और यही वजह है की विजय उनके शौक पूरे करने के लिए भी केवल लग्जरी गाड़ियों को निशाना बनाकर अपनी प्रेमिकाओं को उनमें घुमाता था… विजय को टैटू का भी बहुत शौक है उसने अपने पूरे शरीर पर टैटू बनवाए हुए है….।