दक्षिणी दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने ठक ठक गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आपस में सगे भाई हैं। इनकी पहचान सूर्या स्वामी औऱ दीपक स्वामी के रूप में हुई है। इन पर कई मामलों में शामिल होने का आरोप है।
पुलिस के मुताबिक इंस्पेक्टर गिरीश सिंह की टीम ने गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से गुलेल, स्टील बॉल, छोटे बोतल और चोरी के मोबाइल फोन औऱ लैपटॉाप बरामद किए गए हैं। कारों के सीसे तोड़कर या पंचर के बहाने ड्राइवर का ध्यान बंटाकर कार से कीमती सामान उड़ाने में यह गैंग कुख्यात था।