ठक ठक गैंग के दो भाई गिरफ्तार

0
561

दक्षिणी दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने ठक ठक गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आपस में सगे भाई हैं। इनकी पहचान सूर्या स्वामी औऱ दीपक स्वामी के रूप में हुई है। इन पर कई मामलों में शामिल होने का आरोप है।

पुलिस के मुताबिक इंस्पेक्टर गिरीश सिंह की टीम ने गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से गुलेल, स्टील बॉल, छोटे बोतल और चोरी के मोबाइल फोन औऱ लैपटॉाप बरामद किए गए हैं। कारों के सीसे तोड़कर या पंचर के बहाने ड्राइवर का ध्यान बंटाकर कार से कीमती सामान उड़ाने में यह गैंग कुख्यात था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now