नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। राजधानी की सड़कों से हर रोज दर्जनों चोरी या झपटमारी कर उड़ाए गए मोबाइल फोनों की बोली व्हाट्स एप्प पर लगती है। बोली लगाने वाला अपना आदमी चोरों के पास भेजता है औऱ यह मोबाइल देश के दूसरे कोने तक पहुंच जाता है। यह खुलासा साउथ दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए चोरी के मोबाइल खरीदने वाले दो रिसीवरों की पूछताछ में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक साउथ दिल्ली के एसीपी आपरेशन उदयवीर सिंह की देखरेख में नारकोटिक्स दस्ते के इंचार्ज इंस्पेक्टर गिरीश कुमार, एएसआई राजेन्द्र सिंह, राम प्रताप, हवलदार विनय कुमार, सिपाही संजय, सोनू और माला राम की टीम ने बत्रा सिनेमा के पास से मेवात निवासी फैजान और दीपू कुमार को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से चोरी के 30 मोबाइल फोन बरामद हुए।
मोबाइल चोरी या झपटमारी का काला कारोबार कारपोरेट स्टाइल में चलता है। इसमेें किराए के कर्मचारियों की प्रमुख भूमिका होती है। उपरोक्त दोनों भी प्रमुख रिसीवर के कर्मचारी की तरह ही हैं। पूछताछ में पता चला है कि दिल्ली में मोबाइल के बड़े चोर देश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले रिसीवरों को व्हाट्सएप्प से चोरी के मोबाइल फोन का विवरण भेजते हैं। जिस रिसीवर को जो फोन चाहिए होता है वह व्हाट्स एप्प पर ही बुकिंग कर लेता है। उसके बाद फैजान की तरह के कर्मचारी भेजे जाते हैं जो दिल्ली के ऐसे स्थानों पर फोन लेते औऱ पैसे देते हैं जहां पुलिस चाहकर भी आसानी से नहीं पहुंच सकती।
देखें गैंग का वीडियो—