छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की श्रद्धांजलि सभा के दौरान राज्य के दो मंत्रियों के ठहाके चर्चा में है। बताया जा रहा है कि मंत्री अजय चंद्रकर औऱ ब्रजमोहन अग्रवाल सभा को दौरान ठहाके लगा रहे थे। कहा जा रहा है कि उन्हें ुप कराने के लिए बीजेपी अध्यक्ष को हस्तक्षेप करना पड़ा। बताया जा रहा है कि मामला तब का है जब अटलजी की अस्थि कलश यात्रा बीजेपी कार्यालय एकात्म परिसर पहुंची।