खुद को बड़ी हस्तियों का योग-शिक्षक बताकर विदोशियों को ठगने वाला गिरफ्तार

0
607

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। दिल्ली साउथ एवन्यू पुलिस पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो खुद को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का योेगा शिक्षक बताया करता था। इसके लिए वह प्रधानमंत्री और राष्ट्पति के साथ अपनी फर्जी तस्वीर भी दिखाता था। फेसबुक पर इन्हीं फर्जी तस्वीर को दिखा वह विदेशी नागरिकों के साथ ठगी करता था। उसकी पहचान मेरठ निवासी अभिषेक के रूप में हुई है।

वह उत्तराखंड के ऋषिकेश में ऋषि धाम और डेविड योग मेडिटेशन के नाम से आश्रम भी चलाता था।
आरोपी ने एक रसियन नागरिक से योगा आश्रम खोलने के नाम पर पांच लाख की ठगी कि थी। जिसकी शिकायत कर बाद दिल्ली के साउथ एवेन्यू थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को ग्रिफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से एप्पल का आई फोन, ओर उसका लैपटॉप बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चीटिंग ओर आईटी एक्ट के धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज आरोपी को ग्रिफ्तार कर लिया है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now