अगर आप एटीम कार्ड का इस्तेमाल करते है तो इस खबर के बारे में जानना बेहद जरुरी है। हो सकता है कहीं कोई शातिर बदमाश आपको या आपके जानने वाले को शिकार बना ले। दिल्ली पुलिस ने दो ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो धोखे से एटीम कार्ड बदल कर पैसे निकाल लेते थे। पकड़े गए आरोपियों का नाम नदीम और जावेद है। दोनों दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रहते है। दोनों गाजियबाद से दिलली आकर एटीम कार्ड स्वैप कर पैसे निकाल लेते थे। दोनों आरोपियों के पास से चिंटिंग के 17 हजार रुपयें बरामद हुए है।
सीसीटीवी से पहचान
6 सिंतबर को दिल्ली के निजामउद्दीन इलाके में अकाश नाम के एक शख्स ने शिकायत दी की एसबीआई के एटीम कार्ड से पैसे निकालने के लिए गया था। एटीम से पैसे तो नही निकले लेकिन उसके अकांटस से 27000 रुपये कट गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। पुलिस ने उस एटीम के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पुलिस को दो संदिग्ध दिखे। फुटेज के जरिये पुलिस ने बाइक नंबर की पहचान की और फिर दोनों को दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए जावेद और नदीम ने बताया कि यो लोग वैसे एटीम को टारगेट करते हैं जहां कोई सिक्योरिटी गार्ड नही होता। और वो एटीम खराब होता है या उस वक्त काम नही करता। दोनों एटीम के बाहर खड़े हो जाते है। फिर शिकार के इंतजार करते है। जैसे ही कोई एटीम के अंदर पैसे निकालने के लिए आता है। वैसे ही आरोपी पिछे खड़ा हो जाता है और चोरी से एटीम कार्ड का पासवर्ड देख लेता है। पैसे नही निकलने पर कस्टमर बाहर निकलने लगता है तो दूसरा आरोपी उस शख्स मदद करने के नाम पर कार्ड बदल देता है। और उसी एटीम का दूसरा कार्ड दे देता है। जल्दबाजी में लोग उस वक्त कार्ड नही देख पाते है। इस तरह से कार्ड बदल कर दूसरे एटीम से पैसे निकाल लेते थे।