असम के मेले में हमले की साजिश का पर्दाफाश, 3 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

0
338

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। आएसआईएस से प्रभावित आतंकी असम में भी बड़े स्तर पर विस्फोट करने की साजिश रच रहे हैं। अब तक असम में स्थानीय आतंकी गुटों का खौफ रहता था।

 दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और असम पुलिस के संयुक्त अभियान में असम के गोलपारा से आईएसआईएस के तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी एक आईईडी लेकर चल रहे थे जिससे असम में होने वाले रास मेला में विस्फोट कराना था।  

स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों की पहचान रंजीत इस्लाम, मुकद्दिर इस्लाम और लुईत जमील के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक आईएसआईएस के बांगलादेश माडयूल से प्रभावित लोन वूल्फ(अचानक छोटे हथियारों से हमला) हमला करने के लिए दूसरे हथियार भी लेकर चल रहे थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकी संगठन आईएसआईएस से प्रभावित कुछ युवकों की पहचान की थी। पचा चला था कि 3-4 युवकों का यह ग्रुप कई जगहों पर लोन वूल्फ अटैक करने की साजिश रच रहा था। पुलिस को यह भी पता चला कि इस मॉडयूल ने रास मेला में विस्फोट करने के लिए आईईडी भी बना लिया है।

इस सूचना के आधार पर एसीपी ललित मोहन नेगी की देखरेख में इंस्पेक्टर सुनील कुमार असम पहुंचे। असम पुलिस के साथ मिलकर मधुबन लॉज के निकट जाल बिछा कर तीनों संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में संदिग्ध आतंकियों ने पुलिस को बताया है कि आईईडी रास मेला में लगाना था और इसकी तैयारी कर ली गई थी। लगाने से पहले आईईडी में केवल बैट्री लगाना था। इनके कब्जे से 1 किलो विस्फोटक के अलावा बटनदार चाकू और तलवार भी बरामद हुआ है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here