दिल्ली में रफ्तार का कहर, गई स्कूली छात्रा की जान, दूसरी घायल

👁️ 572 Views

राजधानी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में c ब्लॉक के पास दिल्ली जल बोर्ड के एक टैंकर ने दो स्कूली छात्राओं को अपनी चपेट में ले लिया। एक छात्रा की मौत मौके पर ही हो गयी। जबकि दूसरी छात्र को चानन देवी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना सोमवार सुबह 6 बज कर 45 मिनट की है।
दिल्ली के जनकपुरी इलाके के c ब्लॉक के सामने सोमवार हुए हादसे के वक्त मरने वाली छात्रा के पिता साथ ही थे। बताया जा रहा है कि हर रोज़ की तरह मेहदी हसन अपनी बेटी नगमा और भतीजी सबरीन को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहे थे। दोनों बहने आगे आगे चल रही थी पिता पीछे थे। तभी दिल्ली जल बोर्ड का एक टैंकर तेज रफतार से आया। टैंकर उत्तम नगर जाने के लिए u टर्न ले रहा था ।उसी वक़्त दोनों बहनें टैंकर की चपेट आ गयी। नगमा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। सबरीन के शरीर का आधा हिस्सा टैंकर ने कुचल दिया। सबरीन को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। icu में भर्ती किया गया है। पुलिस ने आरोपी टैंकर ड्राइवर धर्मेंद्र को ग्रिरफ्तार कार लिया।है।और जल बोर्ड के टैंकर को जब्त कर जांच शरु कर दी है।

Latest Posts