एसएसबी ने बरामद किया भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ आईईडी

👁️ 578 Views

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 33 वीं वाहिनी, केवटी, छत्तीसगढ़ ने  इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया। इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस,  गांव-गिराम तराई 33 वीं बटालियन, केवटी, छत्तीसगढ़ के कंपनी ऑपरेटिंग बेस (सीओबी) बर्रेबेडा से लगभग 8-10 किलोमीटर दूर रोड के नीचे छिपाया गया था।

यह एक विशाल आईईडी था जिसमें 18-20 किलोग्राम विस्फोटक था, जो कि माइन संरक्षित वाहन (एमपीवी) को भी नष्ट करने के लिए पर्याप्त था हालाकी इस आईईडी को सशस्त्र सीमा बल के श्वान दल की मदद से क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाकर बरामद कर लिया गयापी एस सलारिया, कमांडेंट,33 वी बटालियन, सशस्त्र सीमा बल की कमान मे यह  संयुक्त ऑपरेशन  एसएसबी की 33 वी बटालियन और सीमा सुरक्षा बल द्वारा किया गया । 

बरामद की गयी आईईडी को डेटोनेटर समेत 35 वी बटालियन सीमा सुरक्षा बल को सौंप दिया गया | सशस्त्र सीमा बल की सतर्कता के कारण इस आईईडी को बरामद कर एक बहुत बड़ी घटना को होने से  टाल दिया गया जिससे सुरक्षाबलों को काफी हानि पहुच सकती थी |

Latest Posts