आरपीएफ का आपरेशन थंडर, 205 शहरों में छापा, देखें लाईव छापा

👁️ 502 Views

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। रेलवे पुलिस बल(आरपीएफ) ने एक साथ एक ही समय में देश भर के 205 शहरों के 338 स्थानों पर छापा मारा।

रेलवे के पीक समय में टिकटों को लेकर हो रहे परेशानियों के मद्देनजर आरपीएफ महानिदेशक अरूण कुमार ने इस विशेष ऑपरेशन की तैयारी करवाई थी। जिसे ऑपरेशन थंडर का नाम दिया गया था।