26 जनवरी के बवाल में कौन पकड़ा गया, दिल्ली क्राइम की दो औऱ खास खबरें वीडियो के साथ

0
159

26 जनवरी के इस बवाली को जानिए (डीसीपी से जानिए पूरी बात नीचे दिए गए वीडियो लिंक में)

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। बाहरी दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी को दिल्ली के नजफगढ़-नांगलोई चौराहे पर बवाल मचाने के आरोप में रोहतक निवासी अजय राठी को गिरफ्तार किया है। यहां 26 जनवरी को बवालियों ने ना केवल पुलिस के वज्र वाहन को ट्रैक्टर से मार मारकर तोड़ने की कोशिश की थी बल्कि सोनू नाम के एक पुलिसकर्मी का वायरलैस सेट छीन कर फरार भी हो गए थे। पुलिस जांच में वज्र वाहन को ट्रैक्टर से मारने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली के डीसीपी डा. ए कोन से जानिए कौन है यह बवाली।

पूछताछ में अजय राठी ने पुलिस को बताया है कि उन्हें निर्देश दिया गया था कि निर्धारित रूट का पालन ना करें। उन्हें लाल किला पहुंचने का निर्देश भी मिला हुआ था। वह अन्य साथियों के साथ नांगलोई चौक पहुंचा और जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो पुलिस पर उन्होंने लाठी डंडो से हमला कर दिया। पुलिस के वायरलैस सेट औऱ बॉडी प्रोट्केटर भी लूटे गए। अजय राठी के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न् थानो में 3 मामले दर्ज हैं।

ऐसे मेड दंपत्ति से सावधान

साउथ दिल्ली पुलिस के सी आर पार्क पुलिस थाने ने एक ऐसे मेड दंपत्ति को गिरफ्तार किया है जो 62 साल की महिला के घर से लाखों के जेवरात ले उड़े थे। इस मेड दंपत्ति को सीआर पार्क एसएचओ वेद प्रकाश के नेतृत्व में एएसआई अशोक कुमार, महिला एसआई आशू रानी औऱ हेडकांस्टेबल अनिल कुमार की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद वेस्ट बंगाल के 24 परगना से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार मेड दंपत्ति की पहचान गौर अधिकारी और उसकी पत्नी मधुमीता के रूप में हुई है। पूरी खबर वीडियो लिंक में

दिल्ली में ऑटो चलाने के नायाब नुस्खे ने पहुंचाया जेल

दक्षिणी दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने दो ऐसे ड्राइवरों को गिरफ्तार किया है जो दिल्ली की सड़को पर चोरी का आटो चलाते थे। एसीपी बिजेन्द्र विधुरी की देखरेख में इंस्पेक्टर गिरीश कुमार के नेतृत्व में एएसआई अनिल कुमार हेडकांस्टेबल रमेश, कांस्टेबल संदीप, पंकज, इरशाद, पुष्पेन्द्र और विकास की टीम ने दीपक औऱ प्रदीप नाम के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। दीपक किराए पर ऑटो लेकर चलाया करता था मगर उसे नशे की आदत थी इसलिए ऑटो मालिक उसे ऑटो नहीं देते थे। बस उसने ऑटो चोरी करना शुरू कर दिया। जब एक ऑटो टूटता तो वह दूसरा चोरी कर लेता था। प्रदीप कैब चालक है। उसने दीपक का साथ इसलिए देना शुरू किया ताकि किराए की कैब की बजाय अपना ऑटो चला सके। इनसे चोरी के 3 ऑटो बरामद किए गए हैं।   पूरी खबर वीडियो लिंक में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now