दिल्ली में पकड़े गए बब्बर खालसा के दो संदिग्ध आतंकी, देखें वीडियो

0
71
👁️ 14 Views

नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार इन आतंकियों के कब्जे से 6 पिस्टल औऱ 40 कारतूस बरामद किए गए हैं। आतंकियों की पहचान भूपेन्द्र उर्फ दिलावर सिंह और कुलवंत सिंह के रूप में हुई है। यह दोनो पंजाब के कई मामलो में वांछित थे।

एक सप्ताह पहले ही दिल्ली पुलिस की स्पेशळ सेल ने खलिस्तान जिंदाबाद फोर्स के दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था।

बताया जा रहा है कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकियों पर पंजाब के कुछ नेता थे निशाने पर ….दिल्ली से हथियार लेकर पंजाब में ऑपरेशन को देना था अंजाम…. मुठभेड़ के बाद दिल्ली के निरंकारी कॉलोनो के पास से गिरफ्तार किया गया है दोनों आतंकियों को ….आतंकी दिलाबर सिंह पहले भी पंजाब पुलिस द्वारा किया जा चुका है गिरफ्तार …. काफी समय पहले अबूधाबी से लाया गया था आतंकी दिलाबर सिंह को …गिरफ्तारी के बाद जमानत पर आया था जेल से बाहर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now