[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]
नई दिल्ली,इंडिया विस्तार। रेस्तरां में काम करने वाले दो पड़ोसी लॉकडाउन में बेरोजगार हुए तो चोरी और झपटमारी करने लगे। लेकिन यह काम भी ज्यादा देर तक नहीं कर पाए और साउथ दिल्ली नारकोटिक्स स्कावयड के हत्थे चढ़ गए। उनकी पहचान सलमान उर्फ गूल्लू औऱ सोनू के रूप में हुए है। दोनो दक्षिणपुरी के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से 1 मोटरसाइकिल और 8 मोबाइल बरामद किए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक इन्हें एसीपी स्वदेश प्रकाश की देखरेख में इंस्पेक्टर गिरीश कुमार के नेतृत्व में बनी एसआई ओंकार सिंह, एएसआई अजय कुमार, राजेश त्यागी, हवलदार सतीश, कांस्टेबल माला राम, छोटू राम. जोगिन्दर की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने पुष्प विहार में जाल बिछाकर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया।