दो गैंगस्टर, जेल में बंद मगर चल रहा है खौफ का उनका खेल

👁️ 481 Views
आलोक वर्मा

नई दिल्ली। ये कहानी दो गैंगस्टर, उनके गैंग औऱ उनके बीच छिड़े गैंगवार की है। ये दोनो गैंगस्टर वैसे तो जेल में बंद हैं मगर खौफ का उनका खेल बदस्तूर जारी है। जेल से ही निर्देश देते हैं और उनके गुर्गे कहर बरपाने से गुरेज नहीं करते। उनका मुख्य धंधा जबरन उगाही है। जबरन उगाही के उनके धंधे ने ही दोनो को एक दुसरे के दुश्मन भी बने। दोनो गैंगस्टर के गैंग के बीच गैंगवार जारी है। इस पूरी कहानी को जानिए इस वीडियो से

Latest Posts