किचन सफाई हर घर की एक बड़ी समस्या है। खासकर बरसात में लगने वाले कीड़े और बदबू से हर घर में यब बहुत बडा मुद्दा बन जाता है। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि वह कौन से तरीके हैं जिनके आजमाने पर रसोई को साफ सुथरा और सुखा रखा जा सकता है। इन तरीकों से साफ-सफाई करने पर किचन में कीड़े मकोड़े और बदबू की समस्या भी नहीं रहती है।
नियमित अभ्यास और इनका करें इस्तेमाल
रसोई में तेल और चिकनाई का काम ज्यादा होता है। जिसकी वजह से गंदगी, बैक्टिरिया और कीड़े-मकोड़े अपना घर जल्दी बना लेते हैं। इसलिए रसोई गहरी सफाई मांगती है। खासकर बरसात के दिनो में रसोई को साफ रखने के कुछ खास तरीके इस्तेमाल करना चाहिए। इसके प्लेटफार्म से लेकर ड्राअर तक की सफाई किचन को बदबू और कीड़ों से दूर रख सकती है।
नींबू का इस्तेमाल कमाल का
किचन में चूल्हे के आसपास और प्लेटफार्म की सफाई के लिए आधा नींबू काटकर रगड़ें। यह गहरे तेल और चिकनाई से छुटकारा दिलाएगा। आप किचन के टाइलों पर भी इसके रगड़ सकते हैं। यह चिकनाहट हटाकर तेजी से सफाई करेगा। पानी में बेकिंग सोडा को घोलकर रसोई की सफाई करें या नींबू को आधा काटकर उसके ऊपर बेकिंग सोडा छिड़ककर टाइलों, बर्तनों औऱ सिंक के आसपास की सफाई करें। इससे चिकनाहट और बदबू दोनो से मुक्ति मिलेगी।
कीड़ो को भगाने का उपाय
बरसात में किचन में कीड़े भी बहुतायत में हो जाते हैं। इन्हें भगाने के लिए लौंग या नीम के तेल को पानी में मिलाकर यहां वहां स्प्रे करते रहें। यह कीड़े, फंगस और यहां तक कि बैक्टीरिया को भी आपके किचन से दूर रखेंगे। रसोई को इन चीजों से साफ करने का दोहरा लाभ है। इन चीजों से सफाई की वजह से कीड़ों के साथ साथ बदबू से भी छुटकारा मिलेगा।
यह भी पढ़ें
- pm internship scheme के लिए आवेदन की आखिरी तारीख अब यह
- crime alert: स्कूटी का किश्त था चुकाना, instagram पर लड़की के नाम पर बना डाला खाता, फिर ऐसा किया कांड कि पुलिस के हाथ पांव फुल गए
- cyber fraud news: साइबर ठगी के इस तरीके को जान जाइए और रहिए सावधान, दिल्ली पुलिस की बड़ा खुलासा
- google hindi news: स्वदेशी जागरण मंच की राष्ट्रीय परिषद में पारित हुआ प्रस्ताव संभावित भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौता में-किसानों और लघु उद्योगों के हितों को मिले प्राथमिकता
- motivational speech: सारी लड़ाई अहंकार की लड़ाईः अरुण जायसवाल