CISF ने ऐसे कम किया सुसाइड के मामलों को, 40 प्रतिशत की कमी आई

CISF
👁️ 562 Views

CISF के कुछ उपायों ने बल में सुसाइड के मामले कम कर दिए हैं। CISF के इंटेलिजेंस के उपमहानिरीक्षक दीपक वर्मा के मुताबिक आत्महत्या के मामलों में 40 प्रतिशत की कमी आई है। राष्ट्रीय औसत दर भी नीचे आई है। आपको बता दें कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में बल के सदस्यों की आत्महत्या एक गंभीर चिंता का विषय है। तनाव, लंबे समय तक परिवार से दूरी और व्यक्तिगत समस्याओं  के अलावा कार्य से संबंधित दबाव अक्सर इस जटिल समस्या को बढ़ाते हैं।

CISF में सुसाइड मामलों की यह है ताजा स्थिति

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने सतत सक्रिय उपायों को लागू करके इस चुनौती का सामना करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिसके फलस्‍वरूप वर्ष 2024 में बल के सदस्यों की आत्महत्याओं में काफी कमी आई है। एनसीआरबी द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2022 में राष्ट्रीय आत्महत्या दर 12.4 प्रति लाख थी।

वर्ष 2024 में सीआईएसएफ में आत्महत्या दर  घटकर 9.87 प्रति लाख रह गई है, जो कि वर्ष 2023 की तुलना में 40% से अधिक की गिरावट है। पिछले पांच वर्षों में यह पहली बार है कि सीआईएसएफ में आत्महत्या दर राष्ट्रीय दर से नीचे आ गई है। सीआईएसएफ ने मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सक्रिय आधार पर समाधान करने के लिए अनेक कदम उठाए हैं जिसके परिणामस्वरूप आत्महत्याओं में काफी कमी आई है।

ये उपाय साबित हुए कारगर

  • व्यक्तिगत जुड़ाव:
  • कमांडिंग अधिकारी नियमित रूप से आदर्श वाक्य “अपने जवानों को जानें और अपने जवानों की सुनें” के तहत सीधे जुड़ाव को बढ़ावा देने के लिए ड्यूटी पोस्ट पर जाते  हैं। कंपनी कमांडर संकट के संकेतों को तुरंत पहचानने और निवारण करने के लिए दैनिक “ब्रीफिंग-डीब्रीफिंग”  करते हैं।
  • तनाव प्रबंधन:
  • सीआईएसएफ के योग में प्रशिक्षित 650 कार्मिकों के माध्यम से प्रत्येक यूनिट में कम से कम एक प्रशिक्षक द्वारा योग की कक्षाएं नियमित रूप से संचालित की जाती हैं। प्रत्येक यूनिट में जवानों और अधिकारियों के लिए एक घंटे का खेल सत्र आयोजित किया जाता है। एक ऑनलाइन शिकायत निवारण प्रणाली लागू की गई है, जिसमें सभी स्तरों (महानिदेशक के स्तर तक) पर शिकायतों की समय पर निगरानी व समाधान सुनिश्चित करना संभव हुआ है।
  • प्रोजेक्ट मन:
  • इसके अंतर्गत 24×7 टेली-परामर्श और व्यक्तिगत परामर्श के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य सहायता प्रदान की जाती है। सितंबर 2024 तक, लगभग 4200 सीआईएसएफ बल सदस्‍यों  को इस सुविधा के माध्यम से मदद मिली है। इसके अलावा, परस्पर परामर्श की सुविधा भी लागू है। यह पहल आदित्य बिड़ला एजुकेशन ट्रस्ट के सहयोग से लागू की गई है।
  • एम्स के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य अध्ययन व पोस्टिंग प्रबंधन:
  • एम्स, नई दिल्ली के सहयोग से व्यापक मानसिक स्वास्थ्य अध्ययन किया गया और कार्रवाई योग्य सिफारिशों को यूनिट स्तर पर कार्यान्वित किया जा रहा है। सीआईएसएफ मुख्यालय द्वारा हाल ही में किए गए एक अध्ययन से पता चला है कि सभी बल सदस्‍यों की शिकायतों में से दो-तिहाई शिकायतें तैनाती के मामलों से संबंधित थीं, जो उनके व्यक्तिगत जीवन को प्रभावित करती हैं। 
  • सभी स्तरों पर परामर्श के पश्चात, दिसंबर 2024 में एक नई मानव संसाधन नीति अधिसूचित की गई ताकि चयन  आधारित पोस्टिंग के माध्यम से कार्यालयीन कार्य एवं पारिवारिक जीवन के मध्य बेहतर संतुलन सुनिश्चित किया जा सके। यह नीति अराजपत्रित बल सदस्‍यों  पर लागू होगी जो बल की कुल संख्या का 98% हैं। यह नीति महिला कार्मिकों, विवाहित दंपत्तियों और सेवानिवृत्ति के निकट आ चुके बल सदस्‍यों  की जरूरतों को भी पूरा करेगी।

यह भी पढ़ें

Latest Posts

Breaking News
दिल्ली में 100 करोड़ का हेरोइन बरामद देखें वीडियो | दिल्ली में पकड़ा गया खलिस्तानी आतंकी | Bluetooth Surveillance Risk: उपयोग में न हो तो ब्लूटूथ बंद रखें, डेनमार्क की चेतावनी से क्या सीखें | 77वां गणतंत्र दिवस: ग्रेट रन ऑफ कच्छ में फहरा दुनिया का सबसे विशाल खादी तिरंगा | ₹50,000 से कम की ठगी में अब कोर्ट नहीं जाना होगा, जानिए कैसे मिलेगा पैसा वापस | Ex-Serviceman Vehicle Fraud Case: 2023 में पूर्व सैनिक के साथ हुआ अन्याय, 2026 में Delhi Police ने दिलाया न्याय, फर्जी दस्तावेज़ों वाला गिरोह बेनकाब | Railway Robocop Arjun क्या है? जानिए RPF के AI रोबोट की पूरी कहानी | Digital Arrest Scam का सबसे बड़ा खुलासा: IFSO ने ₹14.84 करोड़ की साइबर ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह को तोड़ा | अपने मोबाइल को साफ़, सुरक्षित और सुदृढ़ रखें: ये 7 स्मार्ट स्टेप्स जानना क्यों ज़रूरी है? | Republic Day से पहले बड़ी साजिश नाकाम: भाऊ गैंग का मोगली मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार | Baby Girl Malayalam Movie Review: Nivin Pauly की सबसे चुप लेकिन सबसे बेचैन करने वाली फिल्म ? | म्यूल अकाउंट्स का जाल और वरिष्ठ नागरिकों की बचत: रोबोटिक्स क्यों बन गया आख़िरी सुरक्षा कवच |
27-01-2026