सीआईएसएफ(CISF) में एक साथ हजारों कांस्टेबलों को हेडकांस्टेबल के पद पर प्रोन्नति दी गई है। महानिदेशक सीआईएसएफ के निर्देशों के तहत यह अभूतपूर्व कल्याणकारी पहल की गई, जिसमें एक ही दिन में 5601 कांस्टेबलों को हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत किया गया। कांस्टेबल के पद पर पंद्रह (15) वर्ष की सेवा पूरी करने के तुरंत बाद उन्हें यह पदोन्नति दी गई है।
सीआईएसएफ महानिदेशक ने दिए रैंक
नई दिल्ली स्थित बल मुख्यालय में पदोन्नति-सह-पिपिंग समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बल की महानिदेशक श्रीमती नीना सिंह ने पदोन्नत कांस्टेबलों को रैंक दी। इस अवसर पर श्री प्रवीर रंजन, एडीजी (एपीएस), श्री कुंदन कृष्णन, एडीजी (उत्तर), श्री पी एस रानपिसे, एडीजी (मुख्यालय) और सीआईएसएफ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस एजेंडे को लागू करने के लिए, सीआईएसएफ मुख्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत की और बल कर्मियों को पदोन्नत करने के लिए गृह मंत्रालय के साथ संपर्क और समन्वय बनाए रखा।
सीआईएसएफ मुख्यालय, नई दिल्ली में आयोजित पिपिंग समारोह के दौरान पदोन्नति पर अपना रैंक डालने के लिए दिल्ली-एनसीआर इकाइयों और आईजीआई हवाई अड्डे से कुछ प्रोन्नत कांस्टेबलों को आमंत्रित किया गया था। समारोह के दौरान मौजूद सीआईएसएफ के महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इन कांस्टेबलों को रैंक दी।
सीआईएसएफ की महानिदेशक श्रीमती नीना सिंह ने सभी पदोन्नत कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नियमित पदोन्नति हमारी क्षमताओं को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाती है और अन्य कर्मियों को अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने और इसी तरह की उन्नति की आकांक्षा करने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने नव पदोन्नत कर्मियों को अपने नए कार्यभार में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल हासिल करने की सलाह दी।
यह भी पढ़ें
- true crime story: सत्य कथा दिल्ली की, इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद मौत की सौगात
- delhi police news: नार्थ वेस्ट दिल्ली पुलिस ने बदमाशों की कसी नकेल 15 दिन में कर डाली इतनी गिरफ्तारियां
- crime story in hindi: बीस साल से फरार था सेना का बर्खास्त नायक, गुनाह जान हैरान रह जाएंगे आप
- cyber crime से वॉर के लिए कितनी तैयार है Delhi police
- cisf ने शूरवीरों को ऐसे किया याद, परिवारों को भी दिया गया सम्मान
[…] है, शुरू किया गया है और अब यह लाइव है और आम लोगों के लिए उपलब्ध है, जिससे छात्र आसानी से […]