सीआईएसएफ(CISF) में एक साथ हजारों कांस्टेबलों को हेडकांस्टेबल के पद पर प्रोन्नति दी गई है। महानिदेशक सीआईएसएफ के निर्देशों के तहत यह अभूतपूर्व कल्याणकारी पहल की गई, जिसमें एक ही दिन में 5601 कांस्टेबलों को हेड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत किया गया। कांस्टेबल के पद पर पंद्रह (15) वर्ष की सेवा पूरी करने के तुरंत बाद उन्हें यह पदोन्नति दी गई है।
सीआईएसएफ महानिदेशक ने दिए रैंक
नई दिल्ली स्थित बल मुख्यालय में पदोन्नति-सह-पिपिंग समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बल की महानिदेशक श्रीमती नीना सिंह ने पदोन्नत कांस्टेबलों को रैंक दी। इस अवसर पर श्री प्रवीर रंजन, एडीजी (एपीएस), श्री कुंदन कृष्णन, एडीजी (उत्तर), श्री पी एस रानपिसे, एडीजी (मुख्यालय) और सीआईएसएफ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस एजेंडे को लागू करने के लिए, सीआईएसएफ मुख्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत की और बल कर्मियों को पदोन्नत करने के लिए गृह मंत्रालय के साथ संपर्क और समन्वय बनाए रखा।
सीआईएसएफ मुख्यालय, नई दिल्ली में आयोजित पिपिंग समारोह के दौरान पदोन्नति पर अपना रैंक डालने के लिए दिल्ली-एनसीआर इकाइयों और आईजीआई हवाई अड्डे से कुछ प्रोन्नत कांस्टेबलों को आमंत्रित किया गया था। समारोह के दौरान मौजूद सीआईएसएफ के महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इन कांस्टेबलों को रैंक दी।
सीआईएसएफ की महानिदेशक श्रीमती नीना सिंह ने सभी पदोन्नत कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नियमित पदोन्नति हमारी क्षमताओं को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाती है और अन्य कर्मियों को अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने और इसी तरह की उन्नति की आकांक्षा करने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने नव पदोन्नत कर्मियों को अपने नए कार्यभार में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल हासिल करने की सलाह दी।
यह भी पढ़ें
- criminal जिस पर 57 मामले, चार राज्यों में वारदातें, दिल्ली क्राइम ब्रांच ने इस तरह किया गिरफ्तार
- financial fraud यानि वित्तीय धोखाधड़ी तो तुरंत उठाएं ये कदम होंगे फायदे
- instagram, facebook, whatsapp खाता हैक हो जाए तो क्या करें?
- upi id को हैकर्स से बचाने और secure transaction के लिए अहम है यह जानकारी
- app डाउनलोड करने की सोच रहे हैं तो पढ़ लीजिए यह पोस्ट, आपके लिए सबसे जरूरी
[…] है, शुरू किया गया है और अब यह लाइव है और आम लोगों के लिए उपलब्ध है, जिससे छात्र आसानी से […]