अब सोनू निगम का वायरल वीडीयो चर्चा में जानिए क्या कहा है इसमें सोनू ने

0
241

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”Listen to Post”]

सोनू निगम का एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने कहा है आज कल भारत मे हर कोई किसी न किसी प्रेशर से जूझ रहा है विडीयो में उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत और भारत चीन के बीच हो रही झड़प का जिसमे २० नौजवानो के शहीद होने का भी जिक्र किया है।

वायरल वीडियो में सोनू निगम कह रहे है कि आज एक एक्टर मरा है , कल आप किसी सिंगर ,कंपोजर , संगीतकार या लिरिक्स रइटर्स के बारे मे भी ऐसा सुन सकते है क्योंकि फ़िल्मो से बड़ा माफिया म्यूजिक मे है। मैं समझ सकता हूँ की बिज़नेस करना जरूरी है पर रूल करना सही नहीं है।

वह अपने आपको लकी बताते हुए आगे कहते है की वो बहुत ही कम उम्र मे इंडस्ट्री मे आए थे इसलिए इस चंगुल से निकल गये पर अब जो नए बच्चे आ रहे है उनके लिए बहुत मुश्किल है।वो सब परेशान है।विडीयो में उन्होंने ने कहा की निर्माता काम करना चाहते है, निर्देशक काम करना चाहते है ,म्यूजिक कंपोजर काम करना चाहते है पर म्यूजिक कंपनी बोलेगी ये हमारा आर्टिस्ट नहीं है। इंडस्ट्री में सिर्फ दो लोगो के हाथो में ताकत है वो तय करते है किससे गाना गवाना है किससे नहीं गवाना ।

मैं निकल चुका हू उस वक्त से ,मै अपनी दुनिया मे बहुत खुश हूँ।मैंने नए सिंगर,नए कंपोजर की आँखों मे डर देखा है अगर वो मर गए तो आपके ऊपर भी सवाल आएगा।उन्होंने आगे कहा की ये सब गन्धर्व लोग है इन लोगो को प्रताड़ित मत कीजिये।मेरे साथ मे जब ऐसा हो सकता है की मुझे बुलाकर गाना गवाते हो फिर उसे डब करते हो।मैं 1989 से काम कर रहा हूँ मेरे साथ ऐसा कर सकते तो छोटे बच्चो के साथ क्या कर रहे होंगे। आप थोड़े दयालु हो जाइये । सोनू निगम ने बिना सलमान खान का नाम लिए उनकी और इशारा किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

twenty + six =