नई दिल्ली, इंडिया विस्तार। सीआईएसएफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन ‘संरक्षिका’ सीआईएसएफ के परिवारों के लिए काम कर रही है। यह सीआईएसएफ के परिवारों और सदस्यों को सक्षम बनाने में प्रमुख भूमिका निभा रही है।
इसकी मदद से पारिवारिक और सामाजिक विकास में साकारात्मक रूप से योगदान करने के लिए सशक्त बन सकें।
सीआईएसएफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन ‘संरक्षिका’ ने संरक्षिका दिवस मनाया।
ई-कार्यक्रम
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सामाजिक दूरी और कोविड-19 के मानदंडों को ध्यान में रखते हुए ई-प्लेटफॉर्म पर अपना 7वां स्थापना दिवस मनाया। ‘संरक्षिका दिवस’ ई-कार्यक्रम का विषय ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ था। इस अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह की पत्नी सोनल शाह मुख्य अतिथि थीं।
सीआईएसएफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन ‘संरक्षिका’ की अध्यक्ष रंजीता रंजन (पत्नी राजेश रंजन, महानिदेशक, सीआईएसएफ) ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
श्रीमती रंजन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अपने संबोधन में, इस बात पर जोर दिया कि ‘संरक्षिका’ अपने सदस्यों के सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि उन्हें देश का एक जिम्मेदार नागरिक बनाया जा सके।
उन्होंने आगे कहा कि हमारी कोशिश है कि सीआईएसएफ परिवार का हर सदस्य स्वतंत्र और सक्षम बने, ताकि एक मजबूत परिवार और समाज का निर्माण हो सके।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम मुख्य अतिथि सोनल शाह ने सीआईएसएफ के परिवारों और बच्चों के
सर्वांगीण विकास के लिए ‘संरक्षिका’ की भूमिका की सराहना की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा ‘संरक्षिका’ वेबसाइट www.sanrakshika.org.in. लॉन्च किया गया।
संरक्षिका ई-पत्रिका का प्रथम संस्करण भी जारी किया गया।
इस पत्रिका में सीआईएसएफ कर्मियों की पत्नियों, बच्चों एवं महिला कर्मियों द्वारा लिखित लेख/कविताएं/कहानियां
एवं अन्य पठनीय सामग्री सम्मलित हैं।
ई-कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियाँ जैसेः- लोक नृत्य, गीत, नाटक आदि की प्रस्तुति
संरक्षिका के सदस्यों एवं उनके बच्चों द्वारा की गई।