sapne me uple dekhna-सपने में गोबर के उपले देखना देता है एक खास संकेत जानिए सारी बात

sapne me uple dekhna-गहरी नींद में आए सपने में अगर गोबर दिखे या गोबर के उपले तो समझ जाइए कि ऐसा सपना एक खास संकेत लेकर आया है। स्वपन्न शास्त्र में हरेक जीच का सपना अलग अलग मतलब रखता है।

0
200
sapne me uple dekhna
sapne me uple dekhna

sapne me uple dekhna-गहरी नींद में आए सपने में अगर गोबर दिखे या गोबर के उपले तो समझ जाइए कि ऐसा सपना एक खास संकेत लेकर आया है। स्वपन्न शास्त्र में हरेक जीच का सपना अलग अलग मतलब रखता है। गहरी नींद में आया गोबर या उपले का सपना कैसा होता है इसका मतलब शुभ है या नहीं। ऐसा सपना किस घटना की ओर संकेत कर रहा है। इस तरह के सवालों का जवाब जानते हैं इस लेख में।

sapne me uple dekhna hindi

सपने में गोबर देखना शुभ सपना माना जाता है। मान्यता है कि यह भविष्य में होने वाले धन लाभ की तरफ इशारा कर रहा है। बताया यह भी जाता है कि ऐसा सपना सिर के सारे कर्ज समाप्त होने का संकेत भी देता है। सपने में गोबर देखना कारोबार में तरक्की का भी सूचक होता है। गोबर की तरह ही सपने में उपले देखना भी शुभ माना जाता है। बताया जाता है कि उपले का सपना शारीरिक और मानसिक परेशानी दूर होने का सूचक होता है।

सपने में यदि गोबर के उपले बनाते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि जल्द ही आपको तरक्की मिलने वाली है। फिर चाहे आप व्यापार कर रहे हैं तो उसमें तरक्की मिल सकती है या फिर नौकरी कर रहे हैं तो उसमें पदोन्नति और तरक्की की संभावना है। मान्यता है कि ऐसा सपना किसी को बताना नहीं चाहिए। इस तरह का सपना चारो तरफ से प्रगति और तरक्की मिलने का संकेत दे रहा होता है।

सपने में गोबर के उपले देखना काफी शुभ बताया गया है। मान्यता है कि ऐसा सपना बताता है कि आपकी जिंदगी में जितनी अड़चनें थीं वह समाप्त होने वाली हैं। बताया जाता है कि सपने में उपले देखने का साफ मतलब है कि भाग्य का दरवाजा खुल चुका है। अब तक जिस लक्ष्य प्राप्ति में कई सारी अड़चनें आ रहीं थीं वह सारी बाधाओं के समाप्त होने का समय आ गया है और जल्द ही कामयाबी मिलने वाली है।

यह भी पढ़ें-

(अस्वीकरण-लेख सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित है। http://indiavistar.com लेख में छपी किसी भी जानकारी के सही होने की पुष्टि नहीं करता है।)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now