sapne me ulti karna-उल्टी का सपना देता है खास संकेत, समझ लीजिए हो जाएगा आसान

sapne me ulti karna-गहरी नींद में आया सपना आपकी जिंदगी की किसी ना किसी घटना का संकेत देता है। सपने में उल्टी करना भी इसी तरह एक खास संकेत लेकर आता है। स्वप्न्न शास्त्र उल्टी के सपने का व्याख्या विस्तार से करता है।

0
925
sapne me ulti karna
sapne me ulti karna

sapne me ulti karna-गहरी नींद में आया सपना आपकी जिंदगी की किसी ना किसी घटना का संकेत देता है। सपने में उल्टी करना भी इसी तरह एक खास संकेत लेकर आता है। स्वप्न्न शास्त्र उल्टी के सपने का व्याख्या विस्तार से करता है। मान्यता है कि ऐसा सपना देखने के बाद इंसान को घबरा नहीं जाना चाहिए ना ही अपनी नींद को तोड़कर चिंता करना चाहिए। सपने में उल्टी करना क्या संकेत देता है आइए जानते हैं।

sapne me ulti karna hindi

जाहिर सी बात है कि उल्टी तभी होती है जब हम कोई ऐसा चीज खा लेते हैं जिसे हमारा पाचन तंत्र बर्दाश्त नहीं करता है। उल्टी के रूप में वो चीज बाहर निकल जाती है जिसे हमारे शरीर ने स्वीकार नहीं किया है। सामान्यतः उल्टी का सपना अशुभ माना जाता है। मान्यता है कि ऐसा सपना आने वाली मुसीबत का सूचक होता है। यह मुसीबत आर्थिक या शारीरिक दोनों में से कोई भी हो सकती है।

लेकिन जब आप सपने में खुद को उल्टी करते हुए देखते हैं तो यह शुभ माना जाता है। मान्यता है कि यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आपके साथ जल्द ही कुछ अच्छा होने वाला है। मान्यता है कि ऐसा सपना कहीं से धन प्राप्ति का संकेत भी लेकर आता है। बताया यह भी जाता है कि ऐसा सपना बताता है कि अतीत में जो नुकसान हुआ था उसका लाभ भी होने वाला है।

यदि सपने में किसी कुत्ते या जानवर को उल्टी करते हुए देखें तो समझ जाएं कि आपके घर में किसी ना किसी को कई बीमारी आने वाली है। सपने में खून की उल्टियां देखना भी आने वाली बीमारी की ओर संकेत करता है। यह सपना सचेत करता है कि भविष्य में आप किसी साजिश का शिकार हो सकते हैं। सपने में जहरीला खाना खाने से उल्टी होना बताता है कि भविष्य में आपके रिश्ते और आपकी आदतें दोनो खराब होने वाली हैं।

यह भी पढ़ें-

(अस्वीकरण-लेख सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित है। http://indiavistar.com लेख में छपी किसी भी जानकारी के सही होने की पुष्टि नहीं करता है। )

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now