sapne me ullu dekhna-गहरी नींद में आई चीजों का कुछ ना कुछ मतलब होता है। ये चीजें दरअसल भविष्य में होने वाली किसी घटना का संकेत दे रही होती हैं। सपने में उल्लू का दिखाई देना भी इसी तरह संकेत दे रहा होता है। इस लेख में जानेंगे कि सपने में उल्लू देखने का संकेत शुभ होता है या अशुभ। मान्यता है कि सपने में उल्लू दिखाई देने के शुभ या अशुभ दोनों परिणाम हो सकते हैं।
sapne me ullu dekhna hindi
सामान्य तौर पर सपने में उल्लू देखने का मतलब माना जाता है कि जल्द ही आपको कहीं से धन प्राप्त होने वाला है। उल्लू को लक्ष्मी माता का वाहक माना जाता है। इसलिए सपने में इसके दिखाई पड़ने का सीधा अर्थ यही लगाया जाता है कि कहीं से धन प्राप्त होगा। माना यह भी जाता है कि सपने में उल्लू के दिखाई देने का मतलब है कि आपको आपके नौकरी या कारोबार में जल्द ही तरक्की मिलने वाली है।
यदि सपने में आपने उल्लू को काटते हुए देखा है तो यह सपना अशुभ माना जाता है। मान्यता है कि ऐसे सपने का मतलब है कि आपको किसी मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आपको सावधान रहना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा सपना आने के बाद इंसान को स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए। बताया जाता है कि ऐसे सपने के दुष्प्रभाव से बचने के लिए माता लक्ष्मी की उपासना करना चाहिए।
सपने में उल्लू का बच्चा देखना भी शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इसका संकेत है कि आपके सारे कार्य बनने वाले हैं। सपने में मरा हुआ उल्लू देखने का मतलब अच्छा नहीं बताया गया है। मान्यता है कि ऐसा सपना आर्थिक नुकसान का संकेत देता है। सपने के दुष्प्रभाव से बचने के लिए गणेश जी और माता लक्ष्मी के उपासना की सलाह दी जाती है।
यह भी पढ़ें-
- cyber crime के खिलाफ लड़ाई में मजबूत हथियार बन सकता है यह वाला सिस्टम
- mule account का पता लगाएगा RBI का यह टूल
- upi scam से बचने का यह है तरीका
- ai से दोस्ती ऐसे आपकी डिजिटल सुरक्षा के लिए है जरुरी
- mobile number verification: जानिए सरकार के mnv प्लेटफार्म के लाभ
(अस्वीकरण-लेख सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित है। http://indiavistar.com लेख में छपी किसी जानकारी के सही होने की पुष्टि नहीं करता है। )